Rajasthan: उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में नवजातों की अदला-बदली, डेढ़ घंटे बाद कबूली गलती,15 दिन बाद होगा फैसला

Rajasthan news: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल के तहत संचालित हो रहे राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां दो नवजात शिशुओं की अदला बदली हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराणा भूपाल अस्पताल
NDTV

Udaipur pannadhay hospital News: राजस्थान के उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल के तहत संचालित हो रहे राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां दो नवजात शिशुओं की अदला बदली हो गई. जैसे ही यह मामला  परिजनों के सामने आया उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

डेढ़ घंटे बाद हुआ गलती का एहसास

 हॉस्पिटल में बीती रात दो महिलाओं के प्रसव हुए जिसमें एक ने लड़के तो दूसरी ने लड़की को जन्म दिया. डिलवरी के बाद दोनों नवजातों को स्टाफ ने उनकी माताओं को दे दिया. लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही  अचानक स्टाफ ने दोनों मां को आकर जानकारी दी बच्चों की अदला बदली हो गई है. उन्होंने कहा कि हमसे गलती हो गई. यह बच्चे आपके नहीं है, अदला बदली हो गए हैं. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. और उन्होंने स्टाफ की इस लापरवाही पर हंगामा खड़ा कर दिया. 

बच्चों की अदला बदली
Photo Credit: NDTV

DNA टेस्ट पर परिजन अड़े

आज सुबह मामले की सूचना मिलने पर हाथीपोल थाना पुलिस हरकत में आई. थानाधिकारी योगेंद्र व्यास तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. हॉस्पिटल चिकित्सकों ने उन्हें बच्चों से संबंधित सभी रिकॉर्ड दिखाए. हालांकि, परिजन अब किसी भी रिकॉर्ड पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं.

दोनों बच्चों के परिजनों ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर डीएनए टेस्ट की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किस महिला ने लड़के को और किसने लड़की को जन्म दिया था.

अगले 15 दिन की चुनौती

चिकित्सकों के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट आने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है.  स्टाफ की इस गंभीर लापरवाही ने न केवल परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगी सेंध, मोबाइल-सिम के बाद मिले 2 संदिग्ध पार्सल; जेल प्रशासन की उड़ी नींद

Topics mentioned in this article