विज्ञापन

उदयपुर: महिला साथी के साथ पकड़ा गया इनामी बदमाश, दोनों को शरण देने वाले पर भी पुलिस का शिकंजा

दीपक उर्फ डीके मूल रूप से बारां जिले का रहने वाला है, वर्तमान में कानपुर के मादड़ी में रहकर ऑटो चलाता था. दीपक ने ही अरबाज उर्फ बच्चा व उसकी महिला साथी खुशी उर्फ तुलसी को उदयपुर में शरण दी थी. 

उदयपुर: महिला साथी के साथ पकड़ा गया इनामी बदमाश, दोनों को शरण देने वाले पर भी पुलिस का शिकंजा
उदयपुर: महिला साथी के पकड़ा गया इनामी बदमाश

Udaipur News: राजस्थान की उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उदयपुर जिला स्पेशल टीम ने कोटा जिले 2 इनामी अपराधियों समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में अरबाज उर्फ बच्चा और उसकी महिला साथी खुशी शामिल है. पुलिस ने एक पर 10 हजार रुपये तो दूसरे पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इन दोनों का बारां के रहने वाले दीपक नायक उर्फ डीके नाम के लड़के ने रुकवा रखा था और वे किराए के घर की तलाश में थे.

अरबाज पर कोटा और बारां में दर्ज केस

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरबाज के खिलाफ कोटा और बारां जिले में 14 मामले दर्ज हैं. अरबाज और उसकी महिला साथी खुशी उदयपुर में फरारी काट रहे थे. उनके ठिकाने की पता चलने पर पुलिस ने अरबाज और खुशी को हिरासत में लिया. इसके अलावा इन दोनों को शरण देने वाले दीपक को भी हिरासत में लिया गया. 

दीपक के खिलाफ 4 मामले

दीपक उर्फ डीके मूल रूप से बारां जिले का रहने वाला है, वर्तमान में कानपुर के मादड़ी में रहकर ऑटो चलाता था. इसके खिलाफ भी हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना समेत कुल 04 मामले में बारां जिले में दर्ज हैं. दीपक ने ही अरबाज उर्फ बच्चा व उसकी महिला साथी खुशी उर्फ तुलसी को उदयपुर में शरण दी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

खुशी उर्फ तुलसी के खिलाफ कोटा में केस

दूसरी ओर अरबाज भी बारां के गुमानपुरा में श्रमिक कॉलोनी का रहने वाला है. उस पर 10 हजार का इनाम था और उसके कोटा व बारां जिले में हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना जैसी गम्भीर धाराओं में करीब 14 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, गुमानपुरा के ही आरकेपुरम निवासी अरबाज की महिला साथी खुशी उर्फ तुलसी के खिलाफ कोटा में मामला दर्ज है और उस पर 5 रुपये का इनाम घोषित था. तीनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढे़ं-

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के ठिकानों पर रेड, राजनीतिक चंदे के लिए बनाई पार्टी... 3 साल में 271 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन

राजस्थान में फैल रहा Cryptocurrency का जाल, युवक पर 92 लाख का कर्ज... कर्जदारों ने अपहरण कर रातभर पीटा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close