विज्ञापन

राजस्थान में फैल रहा Cryptocurrency का जाल, युवक पर 92 लाख का कर्ज... कर्जदारों ने अपहरण कर रातभर पीटा

राजस्थान के डीडवाना में क्रिप्टो करेंसी रोटेशन के नाम पर एक युवक 92 लाख का कर्जदार बनाया गया. जिसमें दोस्तों ने उसे धोखा देकर अपहरण, मारपीट और यातनाएं दीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. 

राजस्थान में फैल रहा Cryptocurrency का जाल, युवक पर 92 लाख का कर्ज... कर्जदारों ने अपहरण कर रातभर पीटा
राजस्थान में धीरे-धीरे क्रिप्टो करेंसी का जाल फैल रहा है, जिसमें युवा कर्ज में डूब रहे हैं.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में क्रिप्टो करेंसी के रोटेशन के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का सपना एक युवक के लिए काल बन गया. कुचामन शहर के 32 वर्षीय रेहान मौलानी उर्फ अदनान को इस जाल में फंसाकर 92 लाख रुपये का कर्जदार बना दिया गया. इतना ही नहीं, उसे अपहरण, मारपीट और अमानवीय यातनाओं का शिकार होना पड़ा. पीड़ित ने अपने दोस्त और कुछ अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुचामन सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की हैं.

USDT रोटेशन का लालच और धोखा

रेहान ने बताया कि उसका दोस्त शोएब पुत्र भूरजी धोबी ने उसे क्रिप्टो करेंसी (USDT) के रोटेशन का काम शुरू करवाया. शोएब ने कहा कि 90-90.50 रुपये में USDT खरीदकर 86-87 रुपये में बेचने से मुनाफा होगा. रेहान ने शोएब और उसके बड़े भाई झुमर के कहने पर कई लोगों से USDT खरीदकर उन्हें बेचना शुरू किया. लेकिन धीरे-धीरे यह राशि बढ़ती गई और वह 92 लाख रुपये के कर्ज में डूब गया.

जयपुर में रातभर दी यातनाएं

8 अगस्त की शाम को रेहान को हाइटेक स्कूल के पास से ईरफान राव, इकबाल खान, शकील खोखर और रवि कुमार उर्फ सेठी ने गाड़ी में बिठाकर जयपुर ले गए. वहां एक फ्लैट में उसे बंधक बनाकर पैसे की जानकारी मांगी गई. रेहान ने शोएब और झुमर के जाल का खुलासा किया.

इसके बाद झुमर के गुर्गों ने उसे गाड़ी में डालकर ले गए. रातभर उसे बेल्ट से पीटा गया, गुप्तांगों पर सिगरेट बुझाई गई और टॉयलेट में सोने के लिए छोड़ दिया गया. अगले दिन उसे कुचामन के पदमपुरा सीकर रिंग रोड पर फेंक दिया गया.

आंखों पर पट्टी और फिर मारपीट

रेहान के मुताबिक, इरफान ने झुमर को फोन कर दावा किया कि पैसे रेहान के पास हैं. इसके बाद झुमर ने अपने लोगों को भेजा. रेहान को फिर से अपहरण कर लिया गया. उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई और उसे रवि कुमार सेठी की सफेद स्विफ्ट गाड़ी में डालकर ले जाया गया. यहां भी उसे बेरहमी से पीटा गया.

पुलिस की कार्रवाई शुरू

कुचामन सिटी थाना पुलिस ने रेहान की शिकायत पर BNS की धारा 140(3), 127(2), 115(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एएसआई फजल खां को सौंपी गई है. पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें- प्रधान की पत्नी ने ससुर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जांच के बाद हुआ गिरफ्तार... कोर्ट में दिखा मुंह छिपाते

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close