परेशान प्रोफेसर ने कालेज कैंपस में ही लगाया फांसी का फंदा, सुसाइड नोट में सामने आई वजह

Professor Suicide Case: राजस्थान में एक परेशान प्रोफेसर ने कॉलेज कैंपस में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में इस मामले का खुलासा हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Udaipur News: राजस्थान में एक 54 साल के प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली और उन्होंने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बताया है. दरअसल उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के CTAE कॉलेज में प्रोफेसर नवीन चौधरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब HOD प्रोफेसर के कमरे में पहुंची तो कमरा बंद था अन्य साथियों को बुलाया और कमरा खुलवाया तो देखा कि प्रोफेसर का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और शव को फंदे से उतार कर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया.

नवीन चौधरी जोधपुर के रहने वाले है और उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर थे.

प्रोफेसर ने सुसाइड नोट में लिखा

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में प्रोफेसर ने अपनी बीमारियों के चलते सुसाइड करने की बात कही है. साथ ही प्रोफेसर ने बीमारियों की वजह से परिवार पर कोई आर्थिक नुकसान न हो और उनकी बीमारियों की वजह से किसी को परेशानी न होना इस लिए यह कदम उठाने की बात भी कही है.

Advertisement

प्रोफेसर को थी स्पाइन की समस्या

प्रोफेसर नवीन चौधरी को स्पाइन की प्रॉब्लम के अलावा अन्य बीमारियों भी थी. महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के CTAE कॉलेज में प्रोफेसर नवीन चौधरी जो कॉलेज में अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था.  इसके बाद पुलिस ने शव के फंदे से नीचे उतारकर MB अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- RPF हेड कॉन्स्टेबल ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

Topics mentioned in this article