Udaipur Election Results 2023: उदयपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को जानें

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 237220 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी गुलाब चंद कटारिया को 74808 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार गिरिजा व्यास को 65484 वोट हासिल हो सके थे, और वह 9324 वोटों से हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राजस्थान राज्य में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र के उदयपुर जिले में उदयपुर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 237220 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी गुलाब चंद कटारिया को 74808 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार गिरिजा व्यास को 65484 वोट हासिल हो सके थे, और वह 9324 वोटों से हार गए थे.

इसी तरह वर्ष 2013 में उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गुलाब चंद कटारिया को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 78446 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश श्रीमाली को 53838 वोट मिल सके थे, और वह 24608 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब चंद कटारिया ने कुल 65706 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोक पुरबिया दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 41197 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 24509 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article