उदयपुर का राजघराना होटल सील, 6 महीने में नहीं हटाया तो चल सकता है बुलडोजर

होटल संचालक को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की बात कही थी. इसके बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण की टीम ने होटल को सील कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजघराना होटल को सील कर दिया.

उदयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. प्राधिकरण की टीम ने शहर के पास मनवाखेड़ा स्थित राजघराना होटल को सील कर द‍िया. प्राधिकरण की आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि बिना अनुमत‍ि और भू-उपयोग परिवर्तन किए बिना होटल का निर्माण किया गया. इसके बाद इस होटल में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था.

एक दिन पहले 35 दुकानों को किया था सील  

त्योहारी सीजन में उदयपुर विकास प्राधिकार द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले कृषि भूमि पर बनी 35 दुकानों को सीज किया था. आज एक बिना स्वीकृति के बनी होटल रेस्टोरेंट को सील कर द‍िया. प्राधिकरण की टीम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

राजघराना होटल को सील कर दिया.

6 महीने को दिया समय, नहीं तोड़ा तो होगी कार्रवाई 

उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि अवैध निर्माण होने पर होटल रेस्टोरेंट को सील किया है. नियमानुसार ऐसी स्थिति में विपक्षी को 6 माह का समय दिया जाता है, इस दौरान व्यक्ति को अवैध निर्माण को तोड़कर नियम मुताबिक करना होता है. अगर ऐसा नहीं करता है तो 6 माह बाद प्राधिकारी एक्शन ले सकता है.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला SMS अस्पताल का HOD, आलीशान मकान देख सन्न रह गए ACB अधिकारी

Advertisement