Rajasthan: उदयपुर रेज आईजी का बड़ा फैसला! 78 पुलिस निरीक्षकों के किए तबादले, देखें किसे मिली कहां की तैनाती

Rajasthan News: रेंज आईजी (IG) गौरव श्रीवास्तव ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रेंज के 78 पुलिस निरीक्षकों (Inspectors) को इधर से उधर कर दिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IG Gaurav Shrivastav
NDTV

Rajasthan police Transfer News: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. लंबे समय से प्रतीक्षित तबादला सूची आखिरकार जारी हो गई है. रेंज आईजी (IG) गौरव श्रीवास्तव ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रेंज के 78 पुलिस निरीक्षकों (Inspectors) को इधर से उधर कर दिया है.  माना जा रहा है कि इस कदम से कई थानों और पुलिस चौकियों की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी.

78 निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण

पुलिस विभाग के अनुसार, यह सूची कई दिनों से अटकी हुई थी, जिसके चलते निरीक्षकों को इसका बेसब्री से इंतजार था. इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले से रेंज की विभिन्न पुलिस इकाइयों में कार्यप्रणाली में बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही प्रशासनिक कार्यों को गति देने और कुछ निरीक्षकों के लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे रहने की शिकायतों के मद्देनजर, आईजी गौरव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक सुधारों की दिशा में यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है.

अब एसपी भी जारी करेंगे सूची

आईजी द्वारा 78 निरीक्षकों की सूची जारी किए जाने के बाद, अब रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक (SP) भी जल्द ही अपने-अपने जिलों के अंतर्गत आने वाले उप-निरीक्षकों (Sub-Inspectors) और अन्य पुलिसकर्मियों के तबादला सूची जारी करेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस प्रशासनिक कवायद का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना, विभिन्न थानों और इकाइयों में नई ऊर्जा का संचार करना और कानून व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से लागू करना है.

Advertisement

यहां देखें ट्रांसफर की सूची

यह भी पढ़ें; Rajasthan: सादुलपुर के पास भयानक सड़क हादसा, कार पलटी; तेज रफ्तार के कहर ने छीन ली दो जिंदगियां

यह भी पढ़ें; Rajasthan: कालाडेरा रीको में हाहाकार! भगवती पेपर मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा

Advertisement