उदयपुर शाही शादी: जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस, आज ट्रंप जूनियर भी होंगे शामिल

उदयपुर में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की रॉयल वेडिंग की धूम है. 23 नवंबर को होने वाली शादी में जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जैसे सितारे शामिल होंगे. ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेत्रा मंटेना-वामसी गडिराजू की शादी: हॉलीवुड-बॉलीवुड सितारों से सजेगी झीलों की नगरी उदयपुर
NDTV Reporter

Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर शाही शादी (Royal Wedding) के जश्न में डूबने को तैयार है. अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना (Mantena Rama Raju) की बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू (Vamsi Gadiraju) की डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य समारोह में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे.

हॉलीवुड सेंसेशन जे-लो और जस्टिन बीबर का परफॉर्मेंस!

इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड के दो सबसे बड़े नाम- जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के परफॉर्मेंस की खबरें सुर्खियों में हैं. हालांकि, उनके प्रोग्राम और भारत आने की डिटेल्स को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है. यह रॉयल वेडिंग 23 नवंबर को पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर पैलेस (Jag Mandir Palace, Udaipur) में होगी, जो दुनिया के सबसे शानदार वेडिंग वेन्यू में से एक है.

ट्रंप जूनियर की 'शाही' मौजूदगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (Donald Trump Jr.) अपने परिवार के साथ आज यानी 21 नवंबर को उदयपुर पहुंचेंगे. ट्रम्प परिवार की यह यात्रा इस शादी को अमेरिकी हाई-प्रोफाइल सर्कल में भी चर्चा का विषय बना रही है. उनकी सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस NRI शादी में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार को परिवार संग आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया. वे दोपहर करीब 3:30 बजे ताजमहल पहुंचे और परिसर के अंदर डायना बेंच समेत विभिन्न स्थानों पर तस्वीरें खिंचवाईं. 

बॉलीवुड के भी कई बड़े सितारे करेंगे शिरकत

सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, इस शादी में बॉलीवुड (Bollywood) के भी कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि एक्टर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन समेत कई फिल्म स्टार्स इस समारोह की रौनक बढ़ाएंगे. सिटी पैलेस (City Palace) और जगमंदिर पैलेस में होने वाले ये आयोजन दुनिया की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक माने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भारत की मनिका विश्कर्मा Miss Universe 2025 की रेस से बाहर, Top 30 में मिली थी जगह

LIVE TV देखें