Rajasthan: 67 वर्षीय विधायक दे रहे MA का एग्जाम, पीएचडी करने का है सपना, 50 की आयु में पास की थी 12वीं बोर्ड

Udaipur News: विधायक फूलसिंह मीणा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ से एमए (राजनीति विज्ञान) की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur Rural Vidhansabha MLA Phoolsingh Meena: उदयपुर जिले में ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक फूलसिंह मीणा 67 वर्ष की उम्र में एमए का एग्जाम दे रहे हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में आर्थिक अभावों के चलते पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन बेटियों की प्रेरणा से दोबारा पढ़ाई शरू की है. अब उनका सपना है कि वह पीएचडी करें. जनजाति परिवार से ताल्लुक रखने वाले मीणा ने बचपन में काफी संघर्ष देखा. जब वह 55 साल के हुए तो उन्होंने बीए की परीक्षा पास की और एमए करने की ठानी थी. फिलहाल 67 वर्षीय विधायक उदयपुर की जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ से एमए (राजनीति विज्ञान) की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं. विधायक मीणा ने बताया कि वह पीएचडी की पढ़ाई कर डॉक्टर की उपाधि अपने सैनिक पिता को समर्पित करना चाहते हैं.

सदन में प्रश्न पूछने में भी आगे हैं विधायक

विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में उनके इस जज्बे की काफी चर्चा हो रही है. विधानसभा में प्रश्नकाल में प्रश्न पूछने के मामले में भी वह अक्सर आगे रहते हैं. फिलहाल वह सदन के स्पीकर पैनल में शामिल हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा की जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी हैं.

Advertisement

लड़कियों के लिए शुरू की अनूठी योजना

विधायक मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से प्रभावित होकर अनूठी पहल की थी. इसके तहत वे हर साल अपने क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत और वार्ड से सभी वर्गों की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली बेटियों को निःशुल्क हवाई यात्रा कराते हैं. इसी साल वह कई स्कूली छात्राओं को जयपुर ले गए और वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी भेंट कराई.

Advertisement

सीएम ने भी की थी सराहना

मुख्यमंत्री ने भी बालिका साक्षरता, महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह की रोकथाम के लिए विधायक के नवाचार की सराहना की थी. विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि उन्हें अपनी पहल के सार्थक होने पर सुकून महसूस होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सौम्या गुर्जर को भाया 'सौ द्वीपों का शहर', पर्यटन का लुत्फ उठाने यहां पहुंचीं जयपुर की मेयर