Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी केंद्रीय बजट, राजस्थान की जनता को भी ये हैं उम्मीदें

Union Budget 2025: आम बजट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. साथ ही राजस्थान को भी केंद्र के बजट से बहुत उम्मीदें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूनियन बजट 2025

Nirmal Sitharaman Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को देश का यूनियन बजट (Budget- 2025) पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने वाली हैं. इस आम बजट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. साथ ही राजस्थान को भी केंद्र के बजट से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसे में इस बार के बजट में राजस्थान में युवा वर्ग से लेकर किसानों और महिलाओं को काफी कुछ उम्मीदें हैं. रोजगार, पानी की समस्या और किसानों की आय भी अहम मुद्दा है, जिसके लिए बेसब्री से बड़े ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि वह कौन से मुद्दे हैं, जिनपर राजस्थानियों की निगाहें टिकी हुई हैं.

MSP पर सरकार लेगी बड़ा फैसला! 

राजस्थान के किसानों को इस बार बजट से कई उम्मीदे हैं. राजस्थान का किसान आमतौर पर मौसम की मार और फसलों का उचित दाम नहीं मिलने से काफी परेशान रहते हैं. इस आम बजट में किसान उम्मीद कर रहे हैं कि MSP पर सरकार इस बार बड़ा फैसला लेगी और किसान सम्मान निधि को सालाना 12 हजार रुपए करने की उम्मीद है.

Advertisement

बजट से रोजगार की उम्मीद

राजस्थान का युवा भी रोजगार को लेकर उम्मीद लगाए बैठा है. इस बजट में लोगों को ऐसी ही घोषणा की उम्मीद है. उम्मीद है कि इस बजट से प्रदेश में उद्योग विकसित करने में सहायता मिले. साथ ही व्यापारी भी सरकार द्वारा किसी बड़े फैसले के इंतजार में है.

Advertisement

जनता महंगाई की मार से सबसे ज्यादा परेशान

जनता महंगाई की मार से सबसे ज्यादा परेशान है. पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस के दामों में कमी से राहत मिल सकती है. लेकिन इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाना होगा. इलेक्ट्रानिक उपकरण से लेकर रोजमर्रा के सामानों के भी सस्ते होने की आस लगाई जा रही है. 

Advertisement

राज्य में पेयजल की आपूर्ति अहम मुद्दा 

राजस्थान में पेयजल आपूर्ति अहम मुद्दा है. आम लोगों से लेकर किसान तक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ईआरसीपी या रामसेतु लिंक परियोजना समेत प्रदेश में कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. इस लिहाज से केंद्र के बजट में भी आर्थिक सहायता की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 

पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ी उम्मीद

अर्थव्यवस्था में पर्यटन का एक बड़ा हिस्सा है. राजस्थान के कई एयरपोर्ट पर पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कनेक्टिविटी की आवश्यकता है. साथ ही घरेलू उड़ान भी भराने की मांग की जा रही है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार इन मांगों को पूरा करती है तो पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. 

ये भी पढ़ें- फरवरी से बदल रहे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असल, लागू होने से पहले कर लें तैयार