"दीपावली पर स्‍वदेशी सामान की करें खरीदारी", अम‍ित शाह बोले-140 करोड़ जनता लें प्रण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में देश की जनता से स्‍वदेशी अपनाने का आह्वान क‍िया. साथ ही दलहन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम बढ़ाने की क‍िसानों से अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे.

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह सोमवार को जयपुर एग्‍ज‍िब‍िशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में तीन न आपराध‍िक कानूनों पर आयोज‍ित राज्‍य स्‍तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन क‍िया. अम‍ित शाह जयपुर से देश की जनता और किसानों को मैसेज दिया. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया. अमित शाह ने दीपावली पर स्वदेशी सामानों की खरीद पर तरजीह देने की बात कही. साथ ही उन्होंने किसानों से आह्वान क‍िया कि दलहन के क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दालों का उत्पादन बढ़ाएं. उन्होंने किसानों से कहा कि उड़द, मूंग और तुअर की दाल उत्पादन करने पर उपज का सौ फीसदी भारत सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.

जीएसटी दर जीरो से लोगों को राहत 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज मैं यहां आया हूं, तो दो बात कहना चाहता हूं. दीपावली आने वाली है. दीपावली पर हमारी माताएं-बहने सबसे ज्यादा खरीदारी करती हैं. और मोदी जी ने नवरात्री के पहले दिन ही 395 से ज्यादा लोक उपयोगी चीजों में या तो जीएसटी की दर जीरो कर दी है या फिर 28% या 12% से 5% करने का काम किया है. इतनी बड़ी बिक्री कर में राहत कभी नहीं हुई."

"सस्ती खरीदारी करके दीपावली को शुभ करें" 

शाह ने कहा, "आपकी दीपावली की पूरी व्यवस्था मोदी जी ने की है, लेकिन मैं आग्रह करना चाहता हूं क‍ि दीपावली को सस्ती खरीदारी से जरूर शुभ कीजिए, लेकिन स्वदेशी चीजों की ही खरीदारी करें. देश के 140 करोड़ लोग यह प्रण लें कि हम जीवन में जिन चीजों का उपयोग करेंगे, वह मेरे देश में बनी हुई होगी. इसमें मेरे देश के किसी भाई बंधु का पसीना बहा है और रोजगार मिला."

"मोदी जी ने हमारी अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर पर पहुंचाई"

उन्होंने कहा क‍ि मोदी जी ने हमारी अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से चौथे नंबर पर पहुंचाई है. जब आप लोग 2047 में होंगे, और देश आजादी की शताब्दी मनाएगा, तब हम सर्वोच्च नंबर पर पहुंच जाएंगे. शाह ने कहा कि दीपावली पर स्वदेशी का प्रण लेना है. अगर यह तय हो जाए की 140 करोड़ लोग उन्हीं चीजों का उपयोग करेंगे, जो हमारे देश में निर्मित हैं, तो हमारे देश का मार्केट और हमारे देश में बने उत्पादों की खपत इतनी तेजी से बढ़ेगी कि हमारा देश दुनिया भर के उत्पादकों के लिए उत्पादन का केंद्र बिंदु बन जाएगा.

Advertisement

किसानों से दलहन उत्पादन बढ़ाने का आह्वान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से दलहन का उत्पादन बढ़ाने की अपील की. शाह ने कहा क‍ि राजस्थान के किसानों के लिए अंतिम बात कहने आया हूं. वैसे तो देश हमारा कृषि प्रधान देश है, लेकिन दलहन आज भी हम विदेश से आयात करते हैं. कांग्रेस के जमाने में 1.52 लाख मीट्रिक टन की एमएसपी पर खरीद होती थी, आज 83 लाख मीट्रिक टन की खरीद होती है.

"तुअर, मसूर और उड़द की 100% MSP पर खरीद होगी"

मोदी सरकार ने निर्णय किया है नेफेड (NAFED) और NCCF के साथ जो किसान रजिस्ट्रेशन करते हैं, उनकी तुअर, मसूर और उड़द की 100% एमएसपी पर खरीद होगी. राजस्थान में उड़द और तुअर की खेती भी हो सकती है. राजस्थान के किसान इंटर क्रॉप जो करते हैं, उसमें दलहन की खेती करें. 100% दलहन भारत सरकार एमएसपी पर खरीदेगा. दलहन और तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने की जिम्मेदारी हमारे अन्नदाताओं की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, साथ ही CM भजनलाल से किया एक अनुरोध