गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, साथ ही CM भजनलाल से किया एक अनुरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यहां सोमवार को नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी में इन कानूनों के तहत अपराध जांच और अभियोजन की एक प्रस्तुति दिखाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह सोमवार को जयपुर पहुंचे. जयपुर एग्‍ज‍िब‍िशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में तीन न आपराध‍िक कानूनों पर आयोज‍ित राज्‍य स्‍तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन क‍िया. यह प्रदर्शनी जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में शुरू हुई जो देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में दंडात्मक दृष्टिकोण से न्याय और पारदर्शिता पर केंद्रित दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाती है.

अदालत तक की कार्रवाई पर प्रस्तुति देखा 

गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध स्थल से लेकर पुलिस स्टेशन और अदालत तक की कार्रवाई पर प्रस्तुति को देखा. पुलिसकर्मियों ने दिखाया कि कैसे नए कानूनों ने बदलाव लाए हैं, जांच में लगने वाले समय को कम किया है. नए कानूनों में पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण का भी प्रदर्शन किया गया. 

18 अक्टूबर तक चलेगी प्रदर्शनी 

उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगी.

प्रदर्शनी बढ़ाने का दिया सुझाव 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल शर्मा से कहा कि इस प्रदर्शनी का समय और बढ़ा दीजिए. दीपावली के एक दिन बाद तक इस प्रदर्शनी का समय बढ़ा दीजिए, जिससे आमजन उसको देख सकें. यह प्रदर्शनी कानून में हुए बदलाव को सटीक तरीके से दिखा रही है. उन्होंने कहा कि साल 2027 के बाद से देश में कहीं भी कोई FIR होगी. तीन साल के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक न्याय दिलाने की व्यवस्था इन कानून के तहत हो जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में बीजेपी टिकट के लिए नेता ने दे दिए पैसे, जब पता चली सच्चाई तो उड़े होश