राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जयपुर एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किया स्वागत

Amit Shah Rajasthan Visit: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वक्त #पधारो_शाह_राजस्थान ट्रेंड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह का राजस्थान दौरा (फाइल फोटो)

Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राजस्थान पहुंच गए हैं. गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharam) ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर उनका स्वागत किया है. यहां से शाह सड़क मार्ग से दादिया (Dadiya) गांव जाएंगे और 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस अवसर पर शाह विभिन्न योजनाओं के करीब 8000 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरित करेंगे और सहकारिता की विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे जनता को संबोधित करेंगे.

युवाओं को मिलेगी नियुक्ति पत्र

अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये का कर्ज (लोन) बांटेंगे. इसके अलावा अमित शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश को सहकारिता, कृषि, दुग्ध उत्पादन और रोजगार के क्षेत्र में कई सौगातें मिलेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 11 से 12 बजे के बीच जयपुर पहुंचेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल दादिया जाएंगे. कार्यक्रम के बाद वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

  • 12:30-12:33 बजे- गृह विभाग द्वारा पुलिस के 100 नए वाहनों का फ्लैग ऑफ सेरेमनी
  • 12:33-12:48 बजे- प्रदर्शनी का निरीक्षण, कुल 40 स्टॉल 
  • 12:48-12:53 बजे- स्टेज पर आगमन, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, अमित शाह और भजनलाल शर्मा का स्वागत
  • 12:53-12:58 बजे- स्वागत उ‌द्बोधन
  • 12:58-01:01 बजे- सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
  • 01:01-01:03  बजे- विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 अन्न भंडारण गोदाम का वर्चुअल लोकार्पण
  • 01:03-01:05 बजे- श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु संचालित 64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण
  • 01:05-01:07 बजे- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड ऋण वितरण (मंच पर दो लाभान्वितों को ऋण वितरण)
  • 01:07-01:09 बजे - केन्द्रीय सहकारी बैंकों की बैंक मित्र बनी लाभार्थी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम वितरण (मंच पर दो लाभान्वितों को एटीएम वितरण)
  • 01:09-01:11 बजे- दो उत्कृष्ठ पैक्स का सम्मान01:11-01:13 बजे- श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (सहकार से विस्तार) प्लेटफॉर्म की लॉन्चिग
  • 01:13-01:18 बजे- राजस्थान सरकार की उपलब्धियों व रोजगार उत्सव से संबंधित फिल्म प्रदर्शन पांच संभागियों को नियुक्ति पत्र वितरण
  • 01:18-01:33 बजे- सहकारिता एवं रोजगार उत्सव से संबंधित चार जिलों के संभागियों से संवाद कार्यक्रम
  • 01:33-01:35 बजे- पुस्तक विमोचन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम अभियान के तहत सफलता की कहानियों का संकलन, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सफलता की कहानियों का संकलन
  • 01:35-01:55 बजे - मुख्यमंत्री महोदय का संबोधन
  • 01:55-02:30 बजे- गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन
  • मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन, उसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की सौगात, शिक्षकों के बच्चों के लिए शुरू की छात्रवृत्ति योजना; जानें कैसे मिलेगा लाभ

Advertisement