केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पहलगाम हमले को बताया काला दिन, कहा- पूरा देश एकजुट, मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी

यादव ने कहा कि भारत सरकार नीतिगत और प्रभावी ढंग से आतंकवाद के खिलाफ काम कर रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन मिल रहा है और पूरा देश इस मुद्दे पर एकजुट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूपेंद्र यादव

Bhupendra Yadav's Alwar Visit: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को अलवर में पत्रकार वार्ता के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को निंदनीय और शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर की गई यह नृशंस हत्या देश के लिए एक काला दिन है और इसे हमेशा याद रखा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आत्मा को चोट पहुंचाने वाला बताया है. केंद्र सरकार इस घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.

आतंकियों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब 

उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह खुद पीड़ित परिवारों से मिलने पहलगाम पहुंचे और सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई गई. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हालांकि पूर्व भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा द्वारा पहलगाम घटना के संदर्भ में अभिनंदन कार्यक्रम पर सवाल उठाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की. 

Advertisement

विवेकानंद स्थल पर लाइब्रेरी का उद्घाटन

इसी दिन अलवर में विवेकानंद स्थल पर सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से स्थापित लाइब्रेरी का उद्घाटन सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा और खेल आज की सबसे बड़ी जरूरत हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा और खेल में कोई भेदभाव नहीं होता. इसमें न जाति मायने रखती है, न धर्म, न छोटा-बड़ा और न ही गरीब-अमीर. उन्होंने युवाओं से शिक्षा और खेल के प्रति जागरूक रहने की अपील की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, मन की बात में बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 

Advertisement

पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करके लेनदेन करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी