'हर दिन बनाए जा रहे 34 किमी हाईवे' जयपुर में बोले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

Rajasthan News: जयपुर में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं. अब हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

Mansukh Mandaviya in Jaipur: केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर प्रेस को संबोधित किया. डॉ. मंडाविया ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नए भारत का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि "पहले बजट वादा करने का जरिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्यशैली विकसित हुई है. अब बजट लॉन्ग टर्म विजन के रूप में रखा जाता है. हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है." इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल भी मौजूद रहे. 

'विकसित भारत का सपना अब हकीकत बन रहा'

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि "उन्होंने 21वीं सदी में विकसित भारत की बात तो की थी, लेकिन उनकी कार्ययोजना नहीं बनाई गई. वह सपना, सपना ही रह गया, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने 2022 में विकसित भारत का रोडमैप साझा किया.'  

डॉ. मंडाविया ने कहा कि "पहले जिस संसद में हम बैठते थे, वह अंग्रेजों की बनाई हुई थी. अब हम अपनी संसद में बैठते हैं और वहीं कानून बनाते हैं. अंग्रेजों के बनाए कानून हटाकर अपने कानून बनाए गए. राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने का रास्ता राजपथ था, जिसे मोदी जी ने 'कर्तव्य पथ' नाम दिया."  

प्रतिदिन बनाए जा रहें 34 किलोमीटर हाईवे 

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बजट तीन गुना बढ़ा है. "2014 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.80 लाख करोड़ रुपये खर्च होते थे, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसे 15 लाख करोड़ तक ले जाना होगा ताकि विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सके. वर्तमान में देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं."  

Advertisement

डॉ. मंडाविया ने बताया कि "सरकार ने पिछले 10 वर्षों में टैक्स नहीं बढ़ाया. जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स स्लैब में बदलाव हुए, लेकिन टैक्स दरें नहीं बढ़ीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट दी है, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों की जेब में सवा लाख रुपये की बचत होगी."  

MSME और गिग वर्कर्स के लिए बड़ा बदलाव

उन्होंने बताया कि MSME सेक्टर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले 1 करोड़ रुपये के निवेश तक के उद्योग को माइक्रो इंडस्ट्री माना जाता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसी तरह, स्मॉल और मिडल इंडस्ट्री के स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं.  

Advertisement

डॉ. मंडाविया ने गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही. "हम जल्द ही गिग वर्कर्स को पेंशन सुविधा भी देंगे." 

'भारत अब 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल'

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत को '5 फ्रेजाइल इकोनॉमी' में रखा जाता था, जहां निवेश को खतरनाक माना जाता था. लेकिन अब भारत दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. उन्होंने कहा कि "बजट बढ़ने से सामाजिक सुरक्षा का दायरा भी बढ़ा है. हमने 80 करोड़ लोगों को राशन दिया, जिससे उनकी बचत हुई और उनकी क्रय शक्ति बढ़ी. इससे बाजार में पैसा आया और उत्पादन बढ़ा."  

Advertisement

आयुष्मान योजना से 60 करोड़ लोगों को लाभ

उन्होंने बताया कि सरकार ने 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा दी है. "हमारा लक्ष्य समावेशी विकास है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ किसानों, महिलाओं और सभी तबकों का विकास सुनिश्चित करना जरूरी है."  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग की आय बढ़ाने और उनके खर्च घटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र और कॉरपोरेट सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM की बैठक में विधायक का गंभीर आरोप- अफसर-ठेकेदार हैं पार्टनर, अधिकारियों पर भड़के प्रेमचंद बैरवा

Topics mentioned in this article