हेलीकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, सुरक्षा के लिए एंबुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड और प्रशासन रहा मौजूद

विदाई के दौरान जैसे ही हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, वहां मौजूद लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए उमड़ पड़े. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर और नवविवाहित जोड़े को देखने के लिए एकत्र हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान की डीग में एक दुल्हन की अनोखी विदाई हुई. जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमर पड़ा भरतपुर जिले के वैर निवासी कुलदीप शुक्रवार दोपहर डीग में पत्नी क्षमा से विवाह उपरांत हेलीकॉप्टर के जरिए दुल्हन की विदाई कराई. यह खास और अनोखी विदाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही.

दुल्हा-दुल्हन कुलदीप और क्षमा दोनों ही सरकारी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. कुलदीप की माता का नाम लक्ष्मी देवी है, जबकि दुल्हन क्षमा की माता मीना शर्मा हैं. विवाह समारोह पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, लेकिन विदाई के लिए अपनाया गया आधुनिक और भव्य तरीका सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरते ही लग गई भीड़

विदाई के दौरान जैसे ही हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, वहां मौजूद लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए उमड़ पड़े. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर और नवविवाहित जोड़े को देखने के लिए एकत्र हो गई. लोगों ने मोबाइल कैमरों से इस खास पल को कैद किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा रही.

सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे. मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ डॉक्टर और कंपाउंडर मौजूद रहे. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस का पर्याप्त जाब्ता भी तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में इस प्रकार की हेलीकॉप्टर से विदाई पहली बार देखने को मिली. लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह अनोखी शादी और हेलीकॉप्टर से हुई विदाई लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः Rapido ड्राइवर के खाते में आए 331 करोड़...VIP शादी में खर्च, ED ने कार्रवाई की तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Advertisement
Topics mentioned in this article