Rajasthan: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में जलदायकर्मियों को उलाहना देने के लिए वार्ड के लोगों ने कर्मचारियों का अनूठा स्वागत किया. दरअसल चिड़ावा कस्बे के अरड़ावतिया कॉलोनी में करीब आठ दिन पहले सांडों की लड़ाई में बोरवैल की पाइप और वॉल्व टूट गया था. जिसे लेकर लगातार वार्ड के लोग जलदाय कर्मचारियों से गुहार लगा रहे थे. वहीं पूरे इलाके में पानी सप्लाई बंद हो चुकी थी.
गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी जलदाय कर्मचारी सिर्फ कोरे आश्वासन दे रहा था. तब जाकर क्षेत्र के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर पाइप और वॉल्व मंगवाया. जिसकी सूचना जब जलदाय विभाग के कर्मचारियों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे. जब जलदाय विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो पिछले आठ दिनों से परेशान वार्ड के लोगों ने मौके पर ही एक बैंड बजाने वाले ग्रुप को बुलाया. बैंड बजाने वाला ग्रुप भी अपनी ड्रेस में सजकर पहुंचा और जमकर बैंड बजाया.
अनूठे अंदाज में उलाहना दिया
अलग-अलग धुनों से इन जलदाय कर्मचारियों का स्वागत कर उन्हें अनूठे अंदाज में उलाहना दिया गया. ताकि गर्मी के दिनों में जलदाय कर्मचारी आमजन की पीड़ा समझे. इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. तो वहीं कर्मचारियों ने सामान ना होने का रोना रोया है.
जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पारीक बिट्टू ने सरकार से मांग की है कि जमीन में तो पानी सीमित है, लेकिन सरकार कम से कम सभी कार्यालयों में सामान तो उपलब्ध करवाए, ताकि पाइपलाइन, वॉल्व, मोटर आदि के अभाव में तो पानी की किल्लत ना हो.
यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा की 16 समितियों का गठन, एक ही कमिटी में वसुंधरा, गहलोत और सचिन पायलट