Kota Suicide: कोटा में एक और सुसाइड, JEE परीक्षा से 3 दिन पहले कोचिंग छात्र ने दी जान

कोटा में तमाम कोशिशों के बाद कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा. इस साल अब तक 10 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में आत्महत्या करने वाला छात्र दो साल से इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kota: राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है. अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने रविवार (30 मार्च) की शाम ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उज्जवल मिश्रा नाम का यह छात्र दो साल से कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसे 2 अप्रैल को JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन तीन दिन पहले उसने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है. कोटा में पिछले सप्ताह भी नीट की तैयारी कर रहे बिहार के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.

पिता ने कहा, "कभी नहीं लगा कि वो तनाव में था"

रेलवे पुलिस जीआरपी ने बताया कि रविवार शाम को एक छात्र का शव मिलने की सूचना मिली थी. अगले दिन उसकी पहचान हो पाई जिसके बाद छात्र के परिवार को सूचित किया गया. छात्र के परिजनों ने बताया कि उज्जवल दो साल से कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को उसे जेईई एडवांस की परीक्षा देनी थी जिसका सेंटर कानपुर था.

Advertisement

मृतक छात्र के पिता दीपक मिश्रा ने बताया कि उन्हें एकदम समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा कि उज्जवल के साथ उनकी बातचीत होती थी लेकिन उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी तनाव से गुज़र रहा है.

Advertisement

नहीं रुक रहा आत्महत्या का सिलसिला

कोटा में इस साल किसी छात्र के आत्महत्या करने की ये 10वीं घटना है. इससे पहले साल 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी. 2023 में यह संख्या 26 थी.

Advertisement

 ये भी पढ़ें-: Rajasthan: कोटा में एक और सुसाइड, JEE परीक्षा से 3 दिन पहले यूपी के छात्र ने दी जान

Topics mentioned in this article