MSP For Crops: राजस्थान के किसानों के लिए एमएसपी से जुड़ी जरूरी जानकारी सरकार ने दी है. यह जानकारी चने और सरसों पर मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ी है. चने और सरसों की फसल (Crops) को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर बेचने के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद 10 अप्रैल से खरीद का काम भी शुरू होगा. इस बार केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख टन और चने की 6.30 लाख टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है. प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से आगामी रबी सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद के लिए सभी तैयारियां शुरू हो कर चुकी है.
10 अप्रैल से शुरू होगी खरीद
उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों और चने के विक्रय के लिए किसान 1 अप्रैल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे. जबकि सरकार की ओर से खरीद का कार्य 10 अप्रैल से शुरू होगा. इस वर्ष राज्य में नोडल एजेंसी नेफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ द्वारा भी दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राजफेड के माध्यम से भी होगा.
जिलेवार क्रय केंद्रों की लिस्ट जारी
इसके लिए सरसों एवं चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 और नेफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं. वहीं, राज्य में सरसों और चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं. इन क्रय केद्रों की जिलेवार लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
सरसों का एमएसपी 5950 और चने का 5650 रुपए तय
मंत्री दक ने बताया, "एनसीसीएफ द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और कोटा के 19 जिलों में खरीद होगी. जबकि नेफेड द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, गंगानगर और भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में खरीद कार्य करवाया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा आगामी सीजन के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5,950 रुपए प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 5,650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है."
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के कई जिलों में गर्मी बढ़ाने लगी परेशानी, अगले 48 घंटो में चढ़ेगा पारा; कई इलाकों में होगी हल्की बारिश!