Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में LPG सिलेंडर की सब्सिडी पर हंगामा, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार से मांगा जवाब

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में आज साइबर अपराध, एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी और सड़कों पर बने अवैध कट को बंद करने का मुद्दा उठाया गया. इन तीनों ही मुद्दों पर कांग्रेस ने तीखे सवाल पूछे और सदन में हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान गंगापुर सिटी में उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों को लेकर विधायक रामकेश मीणा ने सवाल उठाय. उन्होंने सरकार से पूछा कि शहर में पात्रता 1.75 लाख लोगों की होने के बावजूद सिर्फ 1,668 लोगों को ही योजना का लाभ क्यों मिला?

73 लाख लोगों को मिला लाभ

विधायक के इस सवाल पर मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब दिया कि राजस्थान में अब तक 73 लाख 82 हजार लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. गंगापुर सिटी में 74,000 कनेक्शन जारी किए गए हैं, जबकि 550 कनेक्शन अभी भी लंबित हैं. मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत में अब तक 10 करोड़ 33 लाख उज्ज्वला कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं.

जल्द जारी होंगे 550 कनेक्शन

मंत्री गोदारा ने आश्वासन दिया कि गंगापुर सिटी में बचे हुए 550 कनेक्शनों को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा और पात्र लोगों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा. सरकार इस योजना के क्रियान्वयन की निगरानी कर रही है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इसका लाभ लेने से वंचित न रह जाए.

जूली ने सब्सिडी पर मांगा जवाब

हालांकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सिलेंडर सब्सिडी को लेकर सवाल पूछते हुए सरकार से जवाब मांगने लगे. लेकिन स्पीकर ने उन्हें सीट पर नीचे बैठने के लिए कहा और प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ा दी. इस पर कुछ देर के हंगामा हुआ, लेकिन फिर सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने लगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राजस्थान CM, यहां देखें गेस्ट की पूरी लिस्ट