US election Results Donald Trump Victory: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप ने मतगणना की स्थिति साफ होते ही फ्लोरिडा में अपने समर्थकों के सामने विक्ट्री स्पीच (Victory Speech) दी और जीत का दावा किया. डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में समर्थकों से कहा, "ये अमेरिका के लोगों के लिए एक शानदार जीता है. इससे हम एक बार फिर अमेरिका को महान बना सकेंगे."
अमेरिका के चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट होते हैं और जीत के लिए 270 वोट चाहिए. मतगणना में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम परिणाम आने से पहले ही विजयी भाषण देकर अपनी जीत का दावा कर दिया. दूसरी ओर उन्हें चुनौती देने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपना भाषण रद्द कर दिया. मगर, उन्होंने हार स्वीकार नहीं की है. रुझानों के अनुसार ट्रंप 279 वोट लेकर भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं कमला हैरिस को 223 वोट मिले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी ट्रंप को बधाई
ट्रंप के जीत का दावा करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, "मेरे फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में शानदार जीत के लिए दिल से बधाई."
अमेरिका में ट्रंप के नाम नया इतिहास
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. वह अगले साल जनवरी में दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 78 साल के ट्रंप ने इससे पहले 2016 में चुनाव जीता था. उन्होंने तब हिलेरी क्लिंटन को हराया था. वह 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे थे.
डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में 132 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. वह अमेरिका में दो बार राष्ट्रपति बनने वाले ऐसे दूसरे नेता होंगे जो लगातार दो बार राष्ट्रपति नहीं बना. उनके दोनों कार्यकालों के बीच अंतर होगा क्योंकि वह पिछली बार 2020 में जो बाइडन से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ
ट्रंप से पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है. ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका में दो बार राष्ट्रपति बनने वाले पहले नेता थे जो लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीते. डेमोक्रेटिक पार्टी के क्लीवलैंड पहली बार 1885-1889 तक राष्ट्रपति चुनाव रहे. अगला चुनाव वह हार गए. लेकिन, इसके बाद फिर उनकी वापसी हुई, और वह 1893-1897 तक दूसरी बार राष्ट्रपति रहे.