JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारत दौरे पर सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे, जहां शाम को पीएम से मुलाकात के बाद वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वेंस अपने परिवार के साथ शाम को विशेष विमान से गुलाबी नगरी के जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राजस्थानी लोक कलाकारों ने पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ राजधानी के मशहूर रामबाग पैलेस होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उनके ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
मंगलवार को घूमेंगे आमेर किला और आरआईसी में देंगे भाषण
भारत यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार यानी आज वह अपने परिवार के साथ जयपुर में आमेर किला देखने जाएंगे. इसके बाद वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण भी देंगे.
23 को आगरा, 24 को वॉशिंगटन डीसी रवाना
इसके बाद वे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे. वहीं शाम को आरआईसी सेंटर में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे अपने परिवार के साथ विशेष विमान से आगरा से जयपुर के लिए रवाना होंगे. जहां वे ताजमहल का दीदार करने के बाद दोपहर 1:25 बजे जयपुर लौटेंगे.
सिटी पैलेस में दीया कुमारी करेंगी स्वागत
23 अप्रैल को ही उनका दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनकी अगवानी करेंगी. यहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दोपहर का भोजन करेगा. इसके बाद वे 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.
जयपुर में कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. ड्रोन से हर जगह निगरानी की जा रही है.
आमेर किला राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का अनूठा उदाहरण
जयपुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक आमेर किला मुख्य शहर से लगभग 11 किमी दूर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है. किला चार मुख्य भागों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं.
वीडियो देखें