4 दिन जयपुर में रहेंगे US उपराष्ट्रपति, 23 को ताज महल देखने जाएंगे आगरा; आमेर किला भी जाने का कार्यक्रम

शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान शहर में ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक हर स्तर पर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को चार दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं. वह 21 अप्रैल को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर पहुंचेंगे. इसके अगले दिन जेडी वेंस के आमेर महल जाने की संभावना है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित जयपुर यात्रा को तैयारियां भी तेज हो गईं है. शनिवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि उपराष्ट्रपति वेंस की जयपुर यात्रा को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें.

पुलिस विभाग को सीएम ने निर्देश दिए कि सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं. साथ ही, शहर में यातायात नियंत्रण को लेकर भी समुचित व्यवस्था रखी जाए. मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए.  

Advertisement

मुख्यमंत्री भजनलाल ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक  

बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित जयपुर यात्रा में उनके साथ धर्मपत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति का जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. 

Advertisement

वेंस का 21 अप्रैल की रात से जयपुर में आने का कार्यक्रम है. उनके पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने और अगले दिन सुबह आमेर महल देखने जाने की संभावना है. इसके अलावा उनका सिटी पैलेस जाने का भी कार्यक्रम है. वह 22 अप्रैल को दोपहर में यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 23 अप्रैल को वह आगरा में ताजमहल के दीदार करेंगे व रात्रि विश्राम के लिए वापस जयपुर लौट आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री से की जैसलमेर कलेक्टर की शिकायत, शेखावत बोले- 'वो कांग्रेस की पाठशाला में पढ़ रहे हैं'

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाली याचिका 'सुने जाने लायक नहीं', केंद्र सरकार ने दायर किया हलफनामा