Pali News: पाली के सुमेरपुर में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी घी बनाने वाले एक शख़्स के मकान पर छापा मार कर नकली घी और नकली पैकिंग को ज़ब्त कर लिया. यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई थी, जिसमें सुमेरपुर के वीडी नगर क्षेत्र में स्थित एक मकान से घी के पैकेट और घी बनाने की मशीनरी बरामद हुआ है. पुलिस को मौके से विभिन्न ब्रांड्स के घी के पैकेट और खाली बॉक्स मिले, जिनमें सरस, नोवा, अमूल, कृष्णा और गजानंद जैसे ब्रांड शामिल हैं.
विभिन्न ब्रांड के रेपर भी मिले
जब पुलिस ने जानकारी दी है कि मकान से 52 लीटर सरस घी और 14 लीटर नोवा घी बरामद किया है. इसके साथ ही पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न ब्रांड के रेपर भी मिले हैं जो मिलावटी घी बनाने की साजिश को उजागर करते हैं. इसके अलावा, घी बनाने में उपयोग होने वाली मशीनरी भी मौके से जब्त की गई है.
हर तरफ फैली थी गंदगी
होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और सरस घी के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जब्त किए गए घी और अन्य सामग्री की जांच की. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि मिलावटखोरी पर काबू पाया जा सके और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
मामले में पुलिस ने रतनसिंह नामक एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं, ताकि मिलावटी घी बनाने के इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता और मुख्य सचिव समेत समेत 10 अफसरों को जारी किए नोटिस, जानें पूरा मामला