विनोद जाखड़ को हिरासत में लेने के बाद सियासत गरमाई, पुलिस की कार्रवाई पर भड़के सचिन पायलट

Utkarsh Coching Incident: जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बेहोश हुए छात्रों के मामले में एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाखड़ को हिरासत में लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sachin Pilot Demanded release of Vinod Jakhar: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जयपुर (Jaipur) के उत्कर्ष कोचिंग (Utkarsh Coaching) इंस्टिट्यूट में हुए हादसे के विरोध में छात्रों की आवाज उठा रहे NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ (Vinod Jakhar) को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है. इस प्रकरण की निंदा करते हुए पायट ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना कोई गुनाह नहीं है. सरकार हठधर्मिता त्यागे और विनोद जाखड़ को तुरंत रिहा करे. दरअसल, जयपुर के महेश नगर इलाके में गोपालपुरा बाईपास ​​स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में अचानक बेहोश हुए छात्रों के मामले में एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाखड़ को हिरासत में लिया था. 

एनएसयूआई कार्यकर्ता पर पुलिस ने किया था हल्का बल प्रयोग

कोचिंग हादसे के बाद से रविवार शाम से ही एनएसयूआई कार्यकर्ता कोचिंग के सामने डटे हुए थे. सोमवार को विरोध बढ़ता देख पुलिस ने धरने को हटवाने के प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

कोचिंग में अचानक बेहोश हो गए थे 10 छात्र-छात्रा 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग में पढ़ाई कर रहे 10 छात्र-छात्रा रविवार देर शाम अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत सोमानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इनमें 8 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं. उनके बेहोश होने की वजह गटर से लीक हुई जहरीली गैस या कोचिंग संस्थान के ऊपर बने किचन के धुएं को बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक वजह स्पष्ट नहीं हुई है. 
 

Topics mentioned in this article