Rajasthan Politics: जालोर में कांग्रेस का 'वचन पत्र' लॉन्च, वैभव गहलोत बोले- '5 साल में 10 हजार नौकरियां, खुलवाएंगे 100 स्टार्टअप्स'

Vaibhav Gehlot Vachan Patra: वैभव ने कहा कि इस मेनिफेस्टो में जालोर के सभी आयु व वर्गों का ध्यान रखा गया है. मेनिफेस्टो के रोडमैप को आमजन से विचार-विमर्श कर इस तरह बनाया गया है कि यह लोकसभा क्षेत्र की जनता की सभी बुनियादी जरूरतों और तरक्की की संभावनाओं को पूरा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Rajasthan News: राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने अपना वचन पत्र (Vachan Patra) जारी कर दिया. रानीवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह वचन पत्र जालोर, सांचौर और सिरोही जिलों की तरक्की का रास्ता खोलता है. वचन पत्र में रोजगार मेलों के जरिए 10 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरियां देने का वादा वैभव ने किया. उन्होंने युवाओं के लिए अगले पांच साल में 100 स्टार्टअप्स खुलवाने की भी बात कही. वैभव ने जालोर से जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, कोयम्बटूर, चेन्नई, बैंगलूरु के लिए नियमित यात्री रेलगाड़ियां चलवाने, सिरोही-जालोर मार्ग को फोरलेन करा नेशनल हाइवे घोषित कराने, आबूरोड हवाई पट्‌टी को एयरपोर्ट बनाकर वहां से नियमित उड़ानें शुरू कराने का वादा किया.

'5 साल में बदलेगी 3 जिलों की तस्वीर'

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को जवाई बांध के पानी से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और माही-व्यास का पानी भी जालोर-सिरोही तक लाने के प्रयास किए जाएंगे. वैभव ने कहा कि इस मेनिफेस्टो में जालोर के सभी आयु व वर्गों का ध्यान रखा गया है. मेनिफेस्टो के रोडमैप को आमजन से विचार-विमर्श कर इस तरह बनाया गया है कि यह लोकसभा क्षेत्र की जनता की सभी बुनियादी जरूरतों और तरक्की की संभावनाओं को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो का रोडमैप आने वाले पांच साल में तीनों जिलों की तस्वीर बदल देगा, तकदीर बदल देगा.

Advertisement

20 साल से तरक्की की बाट जोह रहे जिले

पत्रकारों से संवाद में वैभव ने कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि जालोर लोकसभा क्षेत्र पिछले 20 वर्षों से तरक्की की बाट जोह रहा है. यहां लगातार भाजपा सांसद रहे, देवजी पटेल तो लगातार 15 वर्षों तक यहां के सांसद रहे, लेकिन जालोर, सिरोही जिलों को तो छोड़ो, सांचौर क्षेत्र का भी विकास वे ढंग से नहीं करा पाए. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे मारवाड़ी भाई-बंधु पेयजल, सिंचाई जल, बुनियादी विकास, रोजगार, पलायन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जालोर लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी बंधुओं के लिए न ट्रेन कनेक्टिविटी है न ही एयर कनेक्टिविटी. आने-जाने के लिए जोधपुर या अहमदाबाद जाना पड़ता है. ग्रेनाइट, पर्यटन, जीरा, सौंफ के उद्योग यहां की पहचान हैं, लेकिन इन उद्योगों के विकास के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया. युवाओं, महिलाओं के विषयों को भी भाजपा सांसदों ने दरकिनार किया है. कहने को डबल इंजन की सरकार है, लेकिन वह विकास के लिए नहीं केवल राजनीति करने के लिए है.

Advertisement

जोधपुर की तर्ज पर विकसित होगा जालोर

वैभव ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछली कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण के लिए काफी काम किया है. बुनियादी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई से राहत, पशुबीमा आदि क्षेत्रों में कई अनूठे निर्णय लिए गए. लेकिन साढ़े तीन महीने की भाजपा सरकार ने जिस तरह योजनाओं को बंद किया है, उससे जालोर की जनता में नाराजगी है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अशोक गहलोत ने जिस तरह जोधपुर का विकास कराने में जान झोंक दी, वहां हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराई, विश्व पटल पर जोधपुर का नाम ऊंचा किया, वैसे ही प्रयास मैं जालोर लोकसभा क्षेत्र के लिए करूंगा. जालोर, सांचौर और सिरोही तीनों जिलों को पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा.

Advertisement

जनता से संवाद कर तैयार किया वचन पत्र

वैभव ने कहा कि यह वचन पत्र आमजन की समस्याओं, मांगों, जरूरतों और भावी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि वे जालोर लोकसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संवाद कर रहे हैं. जालोर, सांचौर और सिरोही तीनों ही जिलों के लोगों की आवश्यकताओं को लेकर जनता, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर तरक्की एक्सप्रेस का रोडमैप तैयार किया है.

'क्षेत्र की तरक्की के लिए स्थानीय विकास जरूरी'

इस मौके पर रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने अपने संबोधन में कहा कि जालोर, सांचौर और सिरोही की तरक्की के लिए स्थानीय विकास जरूरी है. कांग्रेस पार्टी स्थानीय विकास को महत्व देती है, इसीलिए जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है, तब-तब पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों का विकास हुआ है. नर्मदा का पानी आज यहां पहुंच रहा है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत के मेनिफेस्टो में पानी, ट्रेन, रोजगार जैसे स्थानीय विकास के मुद्दों को पूरी प्राथमिकता से शामिल किया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वैभव गहलोत आमजन की इन समस्याओं को दूर करने में जी-जान लगा देंगे. मेनिफेस्टो लॉन्चिंग में जालोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, हेम सिंह शेखावत सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

व्हॉट्सएप नंबर के जरिए जान सकते हैं मेनिफेस्टो के बिंदु

वैभव गहलोत ने कहा कि उनके वचन पत्र में क्षेत्र के विकास के लिए कई अभिनव पहल शामिल की गई हैं. साथ ही जिन मांगों को पूरा करने का प्रण लिया गया है, उसकी जानकारी व्हॉट्सएप के जरिए ली जा सकती है. आमजन 8468848484 व्हॉट्सएप नंबर के जरिए मेनिफेस्टो डाउनलोड़ कर सकता है.

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के प्रमुख वादे

- हर 6 माह में रोजगार मेले लगाकर 10 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरियां. अप्रशिक्षित लोगों के लिए जरूरी स्किल ट्रेनिंग भी.
- केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने का प्रयास होगा.
- हर वर्ष 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 20 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा का अवसर.
- युवाओं के लिए पांच साल में 100 स्टार्टअप्स.
- 50 हजार महिलाओं को एनजीओ के माध्यम से प्रशिक्षण व स्वरोजगार में मदद.
- पिण्डवाड़ा-बागरा और उदयपुर पिण्डवाड़ा रेल लाइन की शुरुआत.
- जालोर से जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, कोयम्बटूर, चैन्नई, बैंगलूरु के लिए नियमित यात्री रेलगाड़ियां.
- सिरोही, आबूरोड और जालोर की हवाई पटि्टयों का विकास और आबू रोड हवाईपट्‌टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित कर नियमित उड़ानें शुरू कराने का प्रयास.
- मॉडल गांव के रूप में गांवों का चरणबद्ध विकास.
- ग्रेनाइट स्पेशल मालगाड़ियां चलाने का प्रयास होगा.
- जीरा, ईसबगोल और सौंफ आधारित प्रसंस्करण उद्योग लगाकर 10000 से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे.
- जवाई बांध पुनर्भरण की डीपीआर को स्वीकृत कराकर जालोर-सिरोही तक पानी लाने का प्रयास.
- माही-व्यास का पानी जालोर-सिरोही तक लाने के लिए प्रयास.
- सिरोही-जालोर मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित करवाकर फोरलेन बनाना.
- 50 फीसदी से अधिक आबादी की अनुसूचित जनजाति वाले बचे हुए गांवों को टीएसपी क्षेत्र में जुड़वाना.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आज से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना