Valentine Week: प्रपोज डे पर युवक ने गर्लफ्रेंड को म‍िलाया फोन, फ‍िर अचानक अपने ही पेट में घोप ल‍िया चाकू 

Valentine Week: कोटा में एक युवक ने आत्‍महत्‍या का प्रयास क‍िया. फोन पर क‍िसी से बात करते समय अपने पेट में चाकू घोंप ल‍िया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ बताया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

Valentine Week: कोटा के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के रंगपुर पुल‍िया के पास प्रेम प्रसंग में युवक ने अपने पेट में चाकू घोप ल‍िया. वह खून से लथपथ हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्‍टरों ने उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर द‍िया. पुल‍िस ने आरोपी का बयान दर्ज कर ल‍िया है. मामले की जांच में जुटी है.

अस्‍पताल के ICU वार्ड में चल रहा इलाज 

भीमगंज मंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया ने बुधवार सुबह पौने 9 बजे रजत पांडे (30 साल) पुत्र सुरेश निवासी कैलाशपुरी का रहने वाला है. प्रेम प्रसंग के मामले में उसने खुद के पेट में चाकू घोप लिया, जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां, इसका ICU में उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि युवक द्वारा रंगपुर पुलिया के निकट फोन पर यह किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान इसने अपने पेट में चाकू मार लिया जिसको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. 

अन्‍नपूर्णा रसोई में खाना खाने आया था युवक 

वह अपने दोस्तों के साथ अन्नपूर्णा रसोई में खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद रंगपुर पुल‍िया के नीचे फोन पर बात कर रहा था. बात करते करते अचानक गुस्‍सा गया, और पेट में चाकू घोप ल‍िया. उसे एमबीएस हॉस्‍प‍िटल में लेकर गए. युवक के दोस्‍तों ने मीड‍िया को बताया क‍ि तीन साल पहले भी रजत ने अपने हाथों की नसें काटी थी. वह क‍िसी युवती से करता है. 

यह भी पढ़ें: झुंझुनू की JJT यूनिवर्सिटी ने 'थोक के भाव' बांट दीं PhD डिग्रियां, UGC ने एडमिशन पर लगाया 5 साल का बैन

Advertisement
Topics mentioned in this article