कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन: एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं दो वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में हो गई अदला-बदली, हो गई टेंशन

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के कारण दिल्ली जाने वाले कई यात्री भ्रमित होकर साबरमती वाली ट्रेन में चढ़ गए और उनकी असली ट्रेन छूट गई. रेलवे अब यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई बड़ी चूक, यात्रियों में हुई 'अदला-बदली' के बाद छूटी असली ट्रेन, अब रेलवे जुटा वैकल्पिक व्यवस्था में

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन (Jodhpur Railway Station) पर बुधवार सुबह रेल यात्रियों के साथ 'कन्फ्यूजन' का एक बड़ा मामला सामने आया. प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक ही समय में एक ही जैसी दिखने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनें खड़ी थीं, जिसके कारण दिल्ली जाने वाले कई यात्री गलती से साबरमती (अहमदाबाद) जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए. इस अदला-बदली से रेलवे प्रशासन और यात्रियों के बीच टेंशन की स्थिति बन गई.

क्यों पैदा हुआ इतना 'कन्फ्यूजन'?

यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर उस वक्त हुई जब दोनों वंदे भारत ट्रेनें प्रस्थान के लिए तैयार थीं. चूंकि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिखने में लगभग समान होती हैं और दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं, इसलिए दिल्ली जाने की जल्दबाजी में यात्रियों ने ट्रेन का नाम, गंतव्य या नंबर ठीक से जांचा नहीं. नतीजतन, कई दिल्ली-बाउंड यात्री, जिसे उन्होंने अपनी ट्रेन समझा, उसमें चढ़कर बैठ गए. यह गफलत तब सामने आई जब ट्रेन के स्टाफ या यात्रियों ने गंतव्य को लेकर बात करनी शुरू की. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यात्रियों के उतरते-उतरते, दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म छोड़कर रवाना हो चुकी थी. यात्रियों को जब अपनी यात्रा छूटने का पता चला, तो स्टेशन पर टेंशन का माहौल बन गया.

रेलवे ने की वैकल्पिक व्यवस्था

यात्रियों की हुई इस भारी असुविधा से रेलवे प्रशासन भी टेंशन में आ गया. चूंकि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें दिन में एक ही बार चलती हैं, इसलिए यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती थी. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत प्रभावित यात्रियों से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी यात्रा को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाएगा. रेलवे अब इन सभी भ्रमित यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान (दिल्ली) तक पहुंचाने के लिए अगली उपलब्ध ट्रेन या अन्य साधनों से भेजने का प्रयास कर रहा है.

रेलवे प्रवक्ता ने की घटना की पुष्टि

रेलवे प्रवक्ता ने कहा है कि हां यह बात सही है कि लोग गफलत में दूसरी ट्रेन में चढ़ गए थे. लेकिन अब रेलवे प्रशासन उनकी वैकल्पिक की व्यवस्थाएं करवा रहा है. इसके अलावा कल से दोनों ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले जाएंगे जिससे लोगों को कंफ्यूजन नहीं हो.

Advertisement

क्यों बनी ऐसी स्थिति?

रेलवे इस बात की आंतरिक जांच भी कर रहा है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी जिसमें दो अलग-अलग महत्वपूर्ण ट्रेनें एक ही समय में, एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी की गईं. जांच इस बात पर भी केंद्रित होगी कि क्या प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त संकेत बोर्ड और घोषणाएं मौजूद थीं ताकि यात्री भ्रमित न हों. फिलहाल, रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे भविष्य में किसी भी ट्रेन में चढ़ने से पहले ट्रेन के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड और प्लेटफॉर्म की घोषणाओं पर गंतव्य का नाम हमेशा दो बार अवश्य जांच लें.

ये भी पढ़ें:- बीकानेर डांडिया नाइट में विवाद, दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी; पुलिस की गाड़ी का कांच तोड़ा

Advertisement

यह VIDEO भी देखें