जोधपुर-दिल्ली रूट में जल्द मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री के औपचारिक घोषणा का इंतजार

जोधपुर और जयपुर सहित विभिन्न मार्गों में आने वाले तमाम जिलों के लोगों को राजधानी से तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल संपर्क मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अश्विनी वैष्णव और गजेंद्र शेखावत की मुलाकात

Jodhpur-Delhi Rail: जोधपुर से दिल्ली रेल रूट में जल्द ही यात्रियों को खुशखबरी मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि जोधपुर-दिल्ली के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की बात हुई है. जिसके बात माना जा रहा है कि जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. 

वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया

सोमवार (18 अगस्त) को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव में यह भी आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हो और शाम को उसी दिन दिल्ली से वापसी करे. इस व्यवस्था से यात्रियों को उसी दिन आवागमन की सुविधा मिलेगी और समय की भारी बचत होगी.

यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए शेखावत द्वारा की गई यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे जोधपुर और जयपुर सहित विभिन्न मार्गों में आने वाले तमाम जिलों के लोगों को राजधानी से तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल संपर्क मिलेगा. साथ ही, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन सभी क्षेत्रों को इससे गति मिलेगी.

रेल मंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सुझाव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा जताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में इस रूट पर वंदे भारत की औपचारिक घोषणा हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान राजघराने के बाद हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह पंजाब में करेंगे दूसरी शादी? कौन है दुल्हन