Rajasthan Politics: "वंदे मातरम के जरिए हिंदू-मुस्लिम को नहीं बांट सकते", खाचरियावास बोले- बीजेपी माहौल बिगाड़ना चाहती है

Vande mataram 150 years celebration: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया था कि 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होंगे. इस मौके को सरकार देशभक्ति वर्ष के रूप में मनाने जा रही है. इसी मामले पर खाचरियावास ने प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Pratap Singh Khachariyawas statement on govt order: राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से मदरसों में ‘वंदे मातरम' गीत गाने को अनिवार्य करने के आदेश के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस फैसले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे मुद्दो से भटकाने की कोशिश बताते हुए कहा कि बीजेपी के पास उपलब्धि नहीं है, इसी के चलते वह ऐसे मुद्दे उछाल रही है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के ज़रिए हिंदू और मुसलमान को नहीं बांटा जा सकता. राजस्थान सरकार ने फैसला लिया था कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर इसे प्रदेश के सभी संस्थानों में गाए जाएगा.

कांग्रेस का गीत है वंदेमातरम- खाचरियावास

पूर्व मंत्री बोले कि यह आज़ादी से पहले का गीत है, कांग्रेस का गीत है. देश के सभी वर्ग इसे जानते और सम्मान करते हैं. लेकिन बीजेपी केवल वंदे मातरम के जरिए नाटक करती है और माहौल बिगाड़ना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास न तो दिखाने के लिए कोई ठोस काम है और न ही जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि. इसलिए इस तरह के मुद्दे उछालकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.

बोले- अपराध के मामले में गोल्ड मेडल के लायक है सरकार

कांग्रेस नेता ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान आज दुष्कर्म के मामलों में नंबर वन है. भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. अगर अपराध के मामलों में पहले नंबर पर आने के लिए कोई गोल्ड मेडल दिया जाए, यह सरकार उसके योग्य है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सांचौर का मौलवी TTP का एक्टिव सदस्य निकला, अफगानिस्तान भागने की फिराक में था; UAPA के तहत गिरफ्तार