टिकट कटा तो वरुण गांधी ने बंद कर द‍िया था ट्वीट, 13 महीने बाद आया पोस्‍ट; पीएम मोदी की तारीफ की 

बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी सांसद रहने के दौरान अपनी सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2024 में उनका ट‍िकट काट द‍िया था. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करना बंद कर द‍िया था. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी.

Varun Gandhi News: बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी का 13 महीने बाद अब ट्वीट आया है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने इनका ट‍िकट काट द‍िया था. इनकी जगह पीलीभीत से ज‍ित‍िन प्रसाद को बीजेपी ने उम्‍मीदवार बनाया था. ट‍िकट कटने के बाद वरुण गांधी ने अंतिम बार 28 मार्च 2024 को ट्वीट क‍िया था, ज‍िसमें उन्होंने पीलीभीत की जनता से भावुक अपील की थी. इसके बाद उन्होंने 13 महीने तक कोई ट्वीट नहीं क‍िया. 

2022 में क‍िए थे 185 ट्वीट 

प‍िछले तीन साल की बात करें तो वरुण गांधी ने साल 2022 में 185 बार ट्वीट क‍िया था, जिसमें से 32 बार उन्होंने अपने ही सरकार से सवाल पूछ ल‍िया था. महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, अग्‍नीवरी और किसानों सहित तमाम मुद्दों को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ ट्वीट क‍िया था. 2023 में उन्होंने 61 ट्वीट क‍िए और 2024 में 7 ट्वीट क‍िए थे. 

Advertisement

वरुण गांधी ने 28 मार्च 2024 को अंत‍िम बार ट्वीट क‍िया था.

पीएम मोदी और सेना की तारीफ की 

वरुण गांधी 9 मई 2025 को पहला ट्वीट क‍िया, ज‍िसमें उन्होंने पाक‍िस्‍तान में आतंक‍ियों के ख‍िलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपेरशन स‍िंदूर' की तारीफ की. उन्होंने भारतीय सेना के साथ पीएम मोदी की भी तारीफ की. दूसरा ट्वीट उनका 13 मई दूसरा ट्वीट क‍िया. इसमें भी उन्होंने भारतीय सेना और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. 

Advertisement

9 मई को वरुण गांधी ने ल‍िखा- 

9 मई को क‍िए ट्वीट में उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा,  "इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे.  यह मात्र एक युद्ध नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है. एक ओर भारत है, जो मानवता, शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है; दूसरी ओर पाकिस्तान, जो कट्टरता, अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है. भारत जहां स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है."  

Advertisement

पीएम मोदी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व

आगे उन्होंने ल‍िखा, "अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है. हमारी सेना राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है, और उनकी सेना घृणा, भ्रम और छल से.  उन्हें मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं. आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है. हमें प्रधानमंत्री @narendramodi और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा. दुनिया अब जान और समझ गई है कि ‘नया भारत' निर्णय लेने से डरता नहीं है.  वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है." 

वरुण गांधी ने 13 मई को दूसरा ट्वीट क‍िया  

13 मई को दूसरे ट्वीट में ल‍िखा, "ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आतंकवाद के विरुद्ध शून्य-सहनशीलता नीति को संपूर्ण विश्व में हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित कर दिया है. हमारे वीर सपूतों ने आतंक की फैक्ट्री बन चुके पाकिस्तान में नौ आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए, कई वांछित आतंकवादी मार गिराये और पाकिस्तान के भीतर घुस कर हमने यह स्पष्ट किया कि अब आतंकी और उनके संरक्षक दोनों की जवाबदेही हर हाल में तय होगी. भारत की वायुशक्ति ने पाक की रक्षा प्रणाली को ध्वस्त किया, बिना किसी संसाधन की क्षति, त्रि-सेना समन्वय और आकाशतीर प्रणाली की भूमिका ने हमारी सैन्य तैयारी को वैश्विक मान्यता दिलाई.  

"पीएम मोदी का संदेश स्‍पष्‍ट है" 

वरुण गांधी आगे ल‍िखते हैं, "स्वदेशी हथियार प्रणालियों की सटीकता और क्षमता ने भारत को वैश्विक शक्ति-संतुलन में एक मजबूत फोर्स के रूप में स्थापित किया. दुनिया भर से भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन मिला. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन और वहाँ की सरकार एक ही पैमाने से देखे जाएंगे. पाकिस्तान का प्रवक्ता बना वैश्विक मीडिया का एक समूह कितना भी झूठ फैला ले, सच चीख कर पाकिस्तान की बर्बादी की गवाही दे रहा है. भारत और प्रधानमंत्री @narendramodi का संदेश स्पष्ट है, अगर यह युद्ध का युग नहीं है और तो आतंकवादी का भी नहीं. आतंक जहां से भी आएगा, अब भारत का उत्तर निर्णायक होगा. आतंक के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान बन चुका ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है."

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए', कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता पर भड़के पायलट