Vasudev Devnani News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अनोखा अंदाज सामने आया. देवनानी ने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले नौ जरूरतमंद बच्चों की सालाना फीस का जिम्मा उठाया. इन बच्चों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे इनकी पढ़ाई खतरे में थी. इसी को ध्यान में रखते हुए देवनानी ने स्कूल प्रशासन को 1 लाख 5 हजार रुपये का चेक सौंपकर इन मासूम बच्चों की पढ़ाई का भार अपने कंधों पर लिया. इस मौके पर स्कूल सचिव विक्रम सिंह राठौड़ और भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्शन मंडल भी मौजूद रहे.
दिव्यांगजनों को विधायक कोष से मिली स्कूटी
सेवा पखवाड़ा के इस खास मौके पर देवनानी ने एक और सराहनीय पहल की. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले चार दिव्यांगजनों को विधायक निधि से स्कूटर प्रदान किए गए.ये स्कूटर न केवल दिव्यांगजनों को उनके निजी कार्यों में मदद करेंगे, बल्कि रोजगार की दिशा में भी बड़ा सहारा बनेंगे. इन स्कूटरों की उपलब्धता से दिव्यांगजन अब आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने दैनिक जीवन को आसान और सुगम बना सकेंगे. इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है.
देवनानी के निवास पर हुआ आयोजन
यह पूरा कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित आवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और लाभार्थी परिवार उपस्थित थे. इस अवसर पर लोगों ने देवनानी की सामाजिक सोच और सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा की. शिक्षा और दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उठाए गए इन कदमों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वासुदेव देवनानी समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 7 महीने की नौकरी के बाद बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट सख़्त, सरकार और चयन बोर्ड से मांगा जवाब