वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात... भजनलाल का दिल्ली दौरा एक साथ, क्या हैं इसके सियासी मायने

राजस्थान के दो कद्दावर नेताओं का दिल्ली में रहना सियासत में कुछ बड़ा इशारा कर रही है. वह भी एक मौजूदा मुख्यमंत्री तो दूसरा एक पूर्व मुख्यमंत्री, इस मुलाकात के सियासी मायने क्या हैं, आईए समझते हैं....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात

Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में वसुंधरा और पीएम मोदी की करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुलाक़ात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात ने राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को हवा जरूर देना का काम किया है.

पीएम मोदी ने बुलाया दिल्ली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ही वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया था. जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम राजे ने अपनी तरफ से शायद ही कोई बात रखी होगी. बड़ी बात है कि वसुंधरा राजे की मुलाकात पीएम मोदी से ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले वह विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के दौरे पर थीं. 

सिस्टम पर वसुंधरा ने उठाया सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री राजे झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची थी. पिपलोदी गांव में स्कूल बिल्डिंग गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख और चिंता प्रकट की. साथ ही सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन भवनों का सर्वे हो जाता तो ये हादसा टल सकता था. 

सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा

बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलीं हैं. वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे ने इसलिए सियासी हलचल तेज की है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में ही हैं. उनकी भी मुलाकात शीर्ष नेतृत्व से संभावित है. 

Advertisement

एक तरफ जहां वसुंधरा राजे ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की तो भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री भजन लाल ने ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इसके अलावा सीएम की यमुना जल और ईआरसीपी को लेकर मंत्री सी आर पाटिल से भी मुलाक़ात हुई. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में राजस्थान में ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. 

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज

दिल्ली के बाद भजन लाल शर्मा का कोटा जाने का कार्यक्रम बन सकता है. फिलहाल राजस्थान के दो कद्दावर नेताओं का दिल्ली में रहना राजस्थान की सियासत में कुछ बड़ा इशारा कर रही है. इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

झालावाड़ हादसे पर वसुंधरा राजे ने उठाया सवाल, कहा- पहले ही चिह्नित किया होता तो... घटना टाला जा सकता था

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात वाली तस्वीर पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने क्यों दी थी बधाई?

Advertisement

यह वीडियो भी देखें-