अंता में मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने पहुंची वसुंधरा ने कहा- 'अब आप लोग इनके पास ही आना... यही सुनेंगे'

अंता विधानसभा सीट पर गुरुवार को प्रचार करने के लिए खुद सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे वहीं उनके साथ वसुंधरा राजे भी पहुंची. दोनों एक रथ पर सवार होकर बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vasundhara Raje Anta Seat: राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने वाला है. ऐसे में यहां चुनावी प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है. जहां कांग्रेस अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंकने में जुटी है. वहीं अब बीजेपी की ओर से बड़ा दांव चला गया है. अंता विधानसभा सीट पर गुरुवार (6 नवंबर) को प्रचार करने के लिए खुद सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे वहीं उनके साथ वसुंधरा राजे भी पहुंची. दोनों एक रथ पर सवार होकर बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार किया. वसुंधरा ने रोड शो के दौरान अपने संबोधन में मोरपाल की जीत सुनिश्चित करते हुए लोगों से कहा, अब आप लोगों को इनके पास ही आना है. अब यही आपकी समस्या सुनेंगे.

वसुंधरा राजे ने दिया संदेश

जहां एक ओर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीते एक दिन पहले अंता में रोड शो करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि बीजेपी के अंदर कलह मचा हुआ है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलने वाला है. ऐसे में दूसरे ही दिन अंता में सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे का एक साथ रोड शो करना बड़ा सियासी दांव है. वहीं वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन से भी कांग्रेस को अंतर कलह वाले बयान पर संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि सभी कहते हैं किसके पास जाएं. तो अब आप सभी मोरपाल सुमन के पास जाएंगे. विधायक भी आपका होगा और एमपी भी आपका है और सरकार भी आपकी है. तो आप अपनी सारी समस्या लेकर मोरपाल जी के पास जाएंगे. 

वसुंधरा राजे ने कहा, हम सभी समाज के साथ काम कर रहे हैं. किसी एक समाज के लिए सरकार काम नहीं कर रही है. वहीं बैरवा समाज को साधते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि यहां हमारे साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा हैं. जो समय निकाल कर हमारे लिए यहां आए हैं. वह खुद लोगों तक पहुंचकर बात कर रहे हैं. इसलिए बैरवा समाज हमारे साथ है. लेकिन हमें सभी समाज को एक साथ लाना है.

अब सारा काम होगा

वसुंधरा राजे ने मतदान से पहले ही मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करते हुए कहा कि आप लोग हमेशा पुछते हैं कि समस्या लेकर कहां जाएं. तो अब आपको मोरपाल सुमन के पास जाना है. हम सभी एक साथ हैं और आपकी आवाज और शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए मोरपाल सुमन जी को यहां काम करने दिया गया है. अब सारा काम होगा क्योंकि विधायक भी आपका होगा, एमपी भी आपका है और सरकार भी आपकी ही है. इसलिए अब किसी को कहीं और नहीं जाना है.

Advertisement

वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इस दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे के बयानों का समर्थन किया और कहा कि वसुंधरा राजे जो भी बोल रहीं है, वह सभी काम होगा.

यह भई पज