RSSB VDO Exam City Details 2025 OUT: राजस्थान में 2 नवंबर को होने वाली VDO भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी जारी की गई है. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप ( City Intimation Slip) ऑफिशियली जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार इसे राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
क्या होती है सिटी इंटिमेशन स्लिप
यह एक ऐसी स्लिप है जो एग्जाम से पहले कैंडिडेट्स की आसानी के लिए जारी की जाती है, जिसमें कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, पोस्ट का नाम, एडवर्टाइजमेंट नंबर और एग्जाम सिटी जैसी डिटेल्स होती हैं. इस स्लिप के ज़रिए, वे एग्जाम डेट से पहले एग्जाम के शहर कर सकते हैं, ताकि वे समय पर पहुंचकर वहां एग्जाम दे सकें.
एडमिट कार्ड से अलग होती है सिटी इंटिमेशन स्लिप
यह एडमिट कार्ड से बिल्कुल अलग है. इसे एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किया जाता है और परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए वैलिड नहीं होती है. परीक्षा के लिए एंट्री केवस एडमिट कार्ड के साथ ही होती है. साथ ही एक वैलिड फोटो ID भी ले जाना जरूरी होता है.
इसमें क्या- क्या जानकारियां होती है
इस सिटी इंटिमेशन स्लिप में कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम सिटी की जानकारी पहले से मिल जाती है, लेकिन सेंटर की नहीं. यह जानकारी सिर्फ़ एडमिट कार्ड पर दी जाती है. RSSB ने VDO 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 30 अक्टूबर, 2025 तय की है, जिससे कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगा एग्जाम
VDO रिक्रूटमेंट एग्जाम 2 नवंबर, 2025 को राजस्थान के अलग-अलग सेंटर्स पर ऑफलाइन (OMR-बेस्ड) मोड में होने वाला है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद राज्य के रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में 850 वैकेंसी भरना है. इस परीक्षा में 5 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें; बांसवाड़ा में सोने की खान, कांकरिया गांव के 3 KM क्षेत्र में 11 करोड़ टन शुद्ध GOLD मिलने का अनुमान