Rajasthan: VDO एग्जाम में सख्ती: कैंची से काटे टी-शर्ट के बटन और कलावे, महिलाओं के उतरवाए गहने

Rajasthan News: पूरे प्रदेश में रविवार, 2 नवंबर को ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों में लेकर काफी सख्ती देखने को मिली. कुछ लोगों के हाथ में बंधे कलाने कांटे गए. कुछ की शर्ट के बटन कैंची से काटे. इतना ही नहीं, केंद्र में प्रवेश देने से पहले महिलाओं के गहने और दुपट्टे भी उतरवाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
VDO Exam में दिखी सख्त चेकिंग
NDTV

Rajasthan VDO 2025 Direct Recrutment Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 आज, रविवार, 2 नवंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है. विभाग कुल 850 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. ऐसे में अलग-अलग जिलों में परीक्षा को लेकर काफी सख्ती देखने को मिली. कुछ लोगों के हाथ में बंधे कलाने कांटे गए. कुछ की शर्ट के बटन कैंची से काटे. इतना ही नहीं, केंद्र में प्रवेश देने से पहले महिलाओं के गहने और दुपट्टे भी उतरवाए गए.

कलावा कांटते हुए सुरक्षाकर्मी
Photo Credit: NDTV

किसी के हाथ पर बंधा कलावा कांटा तो किसी का उतरवाया दुपट्टा

अजमेर के गवर्नमेंट कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रविवार सुबह 9 बजे से अभ्यर्थियों की सघन जांच के दौरान यह नजारा देखने को मिला. इसके तहत किसी के हाथ पर बंधा कलावा कैंची से काट दिया गया, तो किसी ने धातु से जुड़ी शर्ट पहन रखी थी, लेकिन शर्ट उतरवाकर ही अंदर जाने दिया गया. कई अभ्यर्थी केवल बनियान पहनकर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के हाथों से कलावा भी उतरवाया गया. परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और पुलिस बल तैनात किया गया.

चूड़ी उतारते हुए महिला
Photo Credit: NDTV

ड्रेस कोड में शामिल हुए अभ्यर्थी

प्रदेश के 38 जिलों में एक साथ आयोजित इस भर्ती परीक्षा में कुल 5.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थी केवल शर्ट, पैंट, कुर्ता-पायजामा और सादी टी-शर्ट पहनकर ही परीक्षा दे सकते थे. जबकि महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट, साड़ी, चुन्नी और साधारण हेयर बैंड पहनने की अनुमति थी. पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के आभूषण या धातु की वस्तु पहनने पर रोक थी. पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों के लिए जींस पूरी तरह प्रतिबंधित थी.

पेपर देने से पहले दुपट्टा बाहर रखती महिला
Photo Credit: NDTV

 प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए 

इस बार ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में कई उच्च शिक्षित अभ्यर्थी भी शामिल हुए. केंद्र पर कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सुबह से ही विशेष टीमें सक्रिय रहीं.प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ियों पर प्रतिबंध था. हर अभ्यर्थी की पहचान आधार कार्ड और एडमिट कार्ड से मिलान करके जांची गई. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार निगरानी में रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VDO भर्ती परीक्षा से पहले बस स्टैंड पर मचा हाहाकार, कई घंटों तक लाइन में लगने से अभ्यर्थी परेशान 

Topics mentioned in this article