Rajasthan: प्याज ₹5, मटर ₹200 किलो, राजस्थान में व्यापारी-किसान को रुला रहे सब्जियों के बिगड़े दाम

Rajasthan News: प्याज-लहसुन के दामों में गिरावट के चलते लागत निकालना भी किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. जबकि मटर, टमाटर समेत कई सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Onion prices fall worries farmers and traders: सब्जी मंडियों में प्याज की गिरती कीमतों से किसान-व्यापारी परेशान हैं. वहीं, मटर की कीमते आसमान छूने के चलते ग्राहकों की मुश्किल बढ़ गई है. भरतपुर में प्याज की कीमतों में गिरावट के चलते किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है और ना ही व्यापारियों का माल नहीं बिक रहा है. भरतपुर की नई मंडी में प्याज करीब 5 से 6 रुपए किलो बिकी है. इस बारे में मंडी के व्यापारियों का कहना है कि बांग्लादेश के लिए निर्यात नहीं होना और अधिक पैदावार होने के चलते प्याज के कम दाम है. प्याज की तरह ही लहसुन के दामों में भी गिरावट है. जबकि अभी मटर की शुरुआत है, इसीलिए यह महंगी है. 

लहसुन के दाम 5 गुना तक गिरे

टोंक की मंडी में लहसुन कभी 150 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो तक बिकता था, आज वह भी 30 से 35 रुपये किलो में आसानी से बिक रहा है. सब्जी मंडी में अपने खेतों से प्याज और लहसुन लेकर आने वाले किसानों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. दूसरी ओर, मटर के साथ मिर्ची, पालक, मटर और करेला समेत हरी सब्जियों के भावों में तेजी देखने को मिल रही है.

बेमौसम बरसात से टमाटर-पालक के दाम बढ़े

जयपुर की लाल कोठी सब्जी मंडी में प्याज खुदरा 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मुहाना मंडी में थोक में प्याज आज 10 से 13 रुपए किलो बिका है. इसके अलावा अन्य सब्जियां यहां भी महंगी हैं. लाल कोठी सब्जी मंडी में विक्रेता ने बताया कि बेमौसम बरसात ने टमाटर, पालक, मटर जैसी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं. टमाटर 50 रुपए और पालक 40 रुपए किलो बिक रहा है.  

यह भी पढ़ेंः पत्नी को देखनी थी एमएफ हुसैन की पेटिंग, ख्वाहिश पूरी करने के चक्कर में कानूनी पचड़ों में फंसे कांग्रेस नेता

Advertisement