Vegetables Price: बारिश की वजह से सब्जियां खराब हो गई हैं. परवल, लौकी, भिंडी, करेला, हरा मिर्च, खीरा, भिंडी और पालक के दाम आसमान छू रहे हैं. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम हो गई है. इसकी वजह से दाम बढ़ गए हैं. आगे भी सब्जियों के दाम बढ़ने के आसार हैं.
सब्जियां रुपए प्रति किलो
- लोइया 180
 - ग्वार फली 200
 - परवल 160
 - लौकी 80
 - भिंडी 80
 - करैला 80
 - हरा मिर्च 80
 - खीरा 80
 - पालक 60
 - आलू 30
 - टमाटर 60
 - प्याज 60
 
भरतपुर में बढ़े सब्जियों के दाम
भरतपुर में भी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. जो व्यक्ति 1 किलो सब्जी लेता था वह अब 500 ग्राम और 250 ग्राम से ही काम चला रहा है. दुकानदार ने बताया कि बारिश के कारण सब्जी के भाव बढ़ गये हैं. बारिश के चलते 60 फीसदी फसल खराब हो गईं. घाटा पूरा करने के लिए 20 रुपये किलो वाली सब्जी 40 से 50 रुपये किलो बेचनी पड़ रही है.
बारिश की वजह से सब्जियां हो गईं खराब
मानसून की बारिश की वजह से पैदावार में काफी कमी आ गयी है, इस वजह से सब्जियों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. जबकि, लगभग एक सप्ताह पहले यह सब्जियां आधे रेट में बिक रही थीं.
मंडी में सब्जी रुपए प्रति किलो
- बैगन 50
 - भिंडी 50
 - हरी मिर्ची 60
 - प्याज 40
 - लहसुन 150
 - टमाटर 80
 - करेला 70
 - टिंडे 60
 - गीया 60
 - आलू 40
 - अरबी 80
 - नीबू 100
 - धनिया 200