यूपी से कैला देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी का भीषण हादसा, 25 लोग घायल... 12 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिगरोता गांव निवासी करीब 30 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी में सवार होकर कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे. जिसे बस ने पीछे से टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Kailadevi Temple: राजस्थान के करौली स्थित मां कैला देवी दर्शन करने जा रहे 30 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन का भीषण हादसा हो गया है. धौलपुर के सैपऊ बाड़ी सड़क मार्ग स्थित गुर्जरपुरा गांव के पास गुरुवार (10 अप्रैल) देर शाम को कैला देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला-पुरुष और बच्चे समेत करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए. जबकि इनमें करीब 12 श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई

घटनास्थल पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बारह श्रद्धालुओं के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Advertisement

यूपी के आगरा से आ रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिगरोता गांव निवासी करीब 30 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी में सवार होकर कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे. सैपऊ-बाड़ी सड़क मार्ग स्थित कंचनपुर थाना इलाके में गुर्जरपुरा गांव के नजदीक पीछे से बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट कर गड्ढे में गिर गई. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन सूचना मिलने के बाद इलाके में गश्त कर रही सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. एंबुलेंस को घटनास्थल पर मंगाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. घायलों में एक दर्जन श्रद्धालुओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. 

Advertisement

एएसआई अजय सिंह ने बताया घायलों का उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया घटना कंचनपुर थाना इलाके में हुई है. कंचनपुर पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जाएगी.

Advertisement

इनको किया रेफर

दुर्घटना में गंभीर घायल रचना पत्नी पवन, अंचल पुत्री पवन, आर्यन पुत्र पवन, शिवानी पुत्री नरेश, रेखा देवी पत्नी नरेश, बालो पुत्री नरेश, लवली पुत्री धर्मेंद्र, सोनू पुत्र धर्मेंद्र, मछला पत्नी हिम्मत सिंह, करिश्मा पत्नी पंकज, सौम्या पुत्री जीतू, थंनू पुत्र जीतू पावनी पुत्री हिम्मत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.

यह भी पढ़ेंः कौन है SDM हनुमान राम? किसान परिवार... पिता बीमार, भाई ने कहा- कभी नहीं देखी मोटी रकम