Jaipur News: जयपुर जिले के बगरू थाना क्षेत्र में दहमी बालाजी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार दंपती अपने बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी दहमी पुलिया के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है.
इसके अलावा, जयपुर में सोमवार तड़के एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. टोंक रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर तीन टैंकरों और एक ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि एक टैंकर पलट गया और उसमें से केमिकल के रिसाव के कारण आग लग गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया.
कैसे हुआ यह भयानक टकराव?
यह दुर्घटना टोंक रोड को आगरा से आने वाले मार्ग से जोड़ने वाले स्थान पर हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सबसे पहले एक ऑक्सीजन टैंकर ने सीमेंट के ट्रेलर को टक्कर मार दी. इसके तुरंत बाद, एक गैस टैंकर ने केमिकल से भरे दूसरे टैंकर को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद, केमिकल टैंकर के छह ब्लॉक में से एक ब्लॉक से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे तुरंत आग लग गई और लपटें उठने लगीं। वहीं, गैस टैंकर से भी ऑक्सीजन गैस का रिसाव शुरू हो गया. हादसे के तुरंत बाद सड़क पर करीब 200 फीट तक घना सफेद धुआं फैल गया, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) पूरी तरह से शून्य हो गई.
यह भी पढ़ें - लबालब हुआ बीसलपुर बांध, पहली बार जुलाई में खुलेंगे गेट; तीन नदियों से हो रही पानी की तेज़ आवक