Actor Dharmendra dies at age 89: हिंदी फिल्म जगत के एक दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है. आज 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के निधन का समाचार आया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी. अभिनेता की अंत्येष्टि के मौके पर उनके परिवार के सदस्य तथा बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता मौजूद थे. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, पत्नी ईशा देओल, भतीजे अभय देओल के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान तथा कई अन्य कलाकारों ने धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
हालांकि, धर्मेंद्र के निधन को लेकर ना तो परिवार और ना ही हॉस्पिटल या उनके करीबी लोगों की ओर से कोई औपचारिक बयान दिया गया. उनके निधन की पुष्टि समाचार एजेंसी IANS ने की. इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए कई करीबी हस्तियां उनके घर सुबह से ही पहुंच रही थीं. परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उनके जुहू स्थित घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी.
इलाज के लिए हुए थे डिस्चार्ज
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में परिवार के कहने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था . जिसके बाद उनका इलाज घर पर ही जारी था, जहां आज उनका निधन हो गया. धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक से अधिक के करियर में भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं.
'इक्कीस' का पोस्टर आज ही हुआ है रिलीज
बता दें कि आज यानी सोमवार को दिन उनकी अमकमिंग मूवी 'इक्कीस' का मोशन पोस्ट रिलीज हुआ है. इस पोस्ट में धर्मेंद्र का एक वॉइस नोट भी है. उनकी आवाज सुनकर फैन्स इमोशनल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, घर लेकर गए बेटे बॉबी देओल
यह भी पढ़ें: "मेरे पिता धर्मेंद्र अभी जिंदा हैं", बेटी ईशा देओल ने दी जानकारी, पत्नी हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट