Video: अजमेर में दूसरी मंज़िल में कमोड से निकला 5 फीट लंबा कोबरा, फुंकार मरता रहा; देखें वीडियो 

Ajmer News: मकान मालिक ने तुरंत सर्पमित्र सुखदेव भट्ट को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में बड़े ही कौशल से कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.  बाद में उसे मदर क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cobra In Commode: अजमेर और आसपास के गांव-ढाणियों में मानसून की देरी और बढ़ते तापमान के बीच लगातार सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में पुष्कर नागपुर की तलहटी में बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित वॉशरूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक कमोड से 4 से 5 फीट लंबा काला जहरीला कोबरा सांप बाहर निकल आया.  परिवार ने जैसे ही यह नजारा देखा तो दहशत के मारे चीख-पुकार मच गई और सभी ने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए. 

मकान मालिक ने तुरंत सर्पमित्र सुखदेव भट्ट को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में बड़े ही कौशल से कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.  बाद में उसे मदर क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया गया.  इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली.  वन विभाग के अधिकारियों ने कोबरा टीम राजस्थान और सर्पमित्रों की इस सेवा की सराहना की है.  

कोबरा को बिना नुकसान पहुँचाए जंगल में छोड़े जाने से लोगों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति भरोसा और बढ़ा है.  विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के हालात को देखते हुए अक्टूबर के आखिर तक अजमेर और आसपास सांपों के निकलने की घटनाएं जारी रह सकती हैं.  ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और तुरंत विशेषज्ञों की मदद लेने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में भी होंगे छात्रसंघ चुनाव? हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला