Video: तेंदुए पर भारी पड़े कुत्ते, दोस्त को बचाने के लिए बोला हल्ला, 50 सेकंड में दुम दबाकर भागने पर किया मजबूर

Viral Video: उदयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो कुत्ते अपने दोस्त को मौत के मुंह से बचाने के लिए एक साथ तेंदुए का सामना करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोस्त को छुड़ाते हुए कुत्ते

Leopard Viral Video: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान से लेकर जानवर तक सच्चा होता है. इसमें किसी भी तरह का लालच नहीं होता. और अगर दोस्त मुसीबत में हो जान पर खेलकर भी उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटते है.  ऐसी ही दोस्ती की मिसाल देते हुए उदयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो कुत्ते अपने दोस्त को मौत के मुंह से बचाने के लिए एक साथ तेंदुए का सामना करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

दोस्त को बचाने के लिए कुत्तों ने पैंथर से की भिड़ंत 

यह घटना उदयपुर के पास सीसारमा के आबादी वाले इलाके की है. जहां सोमवार को एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूमता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान उसने पास में घूम रहे एक कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे अपने पंजों में जकड़ लिया. खुद को तेंदुए के चंगुल में फंसा देख कुत्ते ने मदद के लिए अपने दोस्तों को पुकारना शुरू कर दिया, जिस पर उसके दोस्त आगे आए और तेंदुए पर भौंकना शुरू कर दिया. एक बार तो तेंदुए ने उन्हें डराने की कोशिश की लेकिन अपने दोस्त की जान खतरे में देख वे अड़ गए और तेंदुए पर भौंकते रहे. उन्हें भौंकते देख तेंदुआ उन्हें वहां से भगाने के लिए उनकी तरफ दौड़ा. तभी उनका दोस्त मौका पाकर तेंदुए के पंजों से छूटकर भाग निकला. और तेंदुआ देखता रह गया.

Advertisement

50 सेकंड में दुम दबाकर भागने पर मजबूर हुआ तेंदुआ

50 सेकंड का यह वायरल वीडियो घटना के समय शहर के एक घर की छत पर किसी ने बनाया था. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. और यह तेजी से वायरल होने लगा. रात के इस समय तेंदुए की इस तरह की हरकत से वहां रहने वाले ग्रामीण डरे हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की फैमिली मेंबर रहीं चारु असोपा राजस्थान में बेच रही हैं साड़ी और सूट, जानें एक्टिंग छोड़ने पर क्या कहा

Topics mentioned in this article