Video: पहले धमकाया, फिर फिल्मी स्टाइल में कार को टक्कर मार दीवार में भिड़ा दिया, वीडियो वायरल

Rajasthan News: झुंझुनू में बदमाशों ने रीको इलाके के एक व्यापारी को जान से मारने की कोशिश की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार को टक्कर मारते हुए बदमाश

Jhunjhunu Viral Video: राजस्थान के झुंझुनू में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह जिले के रीको इलाके का है, जिसमें बदमाशों ने एक व्यापारी की गाड़ी को कई बार टक्कर मारी और उसे दीवार में ठूंस दिया.

फिरौती के लिए मिल रही है धमकियां 

घटना परसों यानी बुधवार शाम की है. दरअसल, डेरावाला निवासी बबलू और पंकज ने बताया कि वे एक दूसरे के साथ पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं. पिछले एक महीने से सोनू, राहुल कालेर, अंकित मोटसरा और हितेश मील समेत अन्य अपराधी उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे, जिसके लिए उन्हें धमकियां दी जा रही थीं.

फिल्मी स्टाइल में कार को दीवार में घुसा दिया

इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बुधवार शाम को जब वह अपनी गाड़ी से गांव लौट रहा था तो उसने रीको एरिया में सब्जी खरीदने के लिए गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी. जिसके बाद कुछ देर बाद ही फिल्मी स्टाइल में एक कैंपर गाड़ी आई और उसकी गाड़ी को टक्कर मारने लगी. व्यापारी ने आगे बताया कि आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर कैंपर सवार बदमाश मौके से भाग गए. इस घटना का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैंपर सवार बदमाश लगातार गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारते हैं और उसे दीवार में धकेल देते हैं. लेकिन जैसे ही वहां खड़े कुछ लोगों ने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर कैंपर गाड़ी पर फेंकना शुरू किया तो कैंपर सवार लोग गाड़ी लेकर भाग निकले. इस मामले में कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Kotputli News: खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 3 की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article