Rajasthan: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की गैलरी में Ola स्कूटर चलाते हुए युवक का वीडियो वायरल, जल्द दर्ज होगी FIR

Barmer Medical College Viral Video: अस्पताल प्रशासन वैसे तो सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के दावे करता है, लेकिन युवक द्वारा अस्पताल में स्कूटी चलाने का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की गैलरी में स्कूटर चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात युवक हॉस्पिटल की गैलरी में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान न तो कोई गार्ड उसे रोक रहा है, और ना ही प्रबंधन की तरफ से उसकी इस हरकत पर कोई कार्रवाई हुई है. वो मजे में एक्स-रे रूम के सामने से रील बनाते हुए निकलता नजर आ रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

अस्पताल प्रशासन वैसे तो सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के दावे करता है, लेकिन युवक द्वारा अस्पताल में स्कूटी चलाने का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बाड़मेर के इस अस्पताल से आए दिन मरीजों-परिजनों का सामान/मोबाइल चोरी होने की वारदात भी सामने आती रहती हैं. रात के समय अस्पताल में कई आवारा किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहने की सूचना भी समय-समय पर मिलती रहती है. 

'CCTV के आधार पर दर्ज होगी FIR'

युवक द्वारा अस्पताल की गैलरी में स्कूटी ले जाकर रील बनाने के मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने कहा कि वीडियो को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पड़ताल की जा रही है. साथ ही मामले को लेकर कोतवाली पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.

ये भी पढ़ें:- राणा सांगा को 'गद्दार' बताने वाले सांसद के खिलाफ जयपुर के सदर थाने में दर्ज हुई शिकायत

Advertisement

ये VIDEO भी देखें