Amer Fort: दुनिया की तीसरी लंबी दीवार पर अतिक्रमण, आमेर की वॉल पर अवैध कब्जे का वीडियो आया सामने

Jaipur: विरासत संरक्षण में सक्रिय कार्यकर्ताओं और संगठनों ने प्रशासन को सूचना देते हुए विरोध दर्ज कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो ( Rajasthan Tourism)

Encroachment on Amer Fort's Wall: आमेर स्थित विश्व की तीसरी सबसे लंबी वॉल पर अतिक्रमण किए जाने के आरोप सामने आए है. अवैध निर्माण की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद विरासत संरक्षण में कार्य कर रहे लोगों ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग और आमेर फोर्ट प्रशासन को फोन कर इसकी सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग तक भी यह मामला पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, इस दीवार के पास अवैध कब्जा किया गया है. कब्जा कर वहां निर्माण भी किया गया. 

विरासत संरक्षण में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने जाहिर की आपत्ति

विरासत संरक्षण में सक्रिय कार्यकर्ताओं और संगठनों ने अतिक्रमण पर आपत्ति जाहिर की है. जयपुर-आमेर विरासत फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि इस विषय की जानकारी पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेंद्र और आमेर फोर्ट अधीक्षक राकेश छोलक को दी गई. अधीनस्थ अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आमेर थाना पुलिस और वन विभाग को अवैध अतिक्रमण की सूचना भेजी है. 

Advertisement

किले की दीवार के पास अतिक्रमण

प्रशासन से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग

अब इस मामले में प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्योंकि यह दीवार न केवल स्थानीय विरासत का हिस्सा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसका ऐतिहासिक महत्व है. संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे अतिक्रमणों पर रोक नहीं लगाई गई तो हमारी अमूल्य धरोहरें खतरे में पड़ सकती हैं. जनता और विशेषज्ञों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बेनीवाल के बयान पर मदन राठौड़ बोले- यह कुंठित मानसिकता, पढ़ेंगे नहीं तो ज्ञान कैसे बढ़ेगा

Topics mentioned in this article