Alwar: अलवर जिले के एक गांव में खनन माफिया से परेशान होकर ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का एक अनोखा रास्ता निकाला है. अलवर के मुंडावर उपखंड के श्रीकृष्ण नगर गांव में लंबे समय से अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है. इससे उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही थी. लेकिन प्रशासन से बार-बार शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गांव के लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने खुद ही एक तरकीब निकाल ली.
रात को अंधेरे में खनन
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव के आसपास की पहाड़ियों में भारी मात्रा में अवैध खनन हो रहा था, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि गांव के रास्ते भी बर्बाद हो चुके हैं. खनन माफिया रात के अंधेरे में विस्फोट कर पत्थर निकालते हैं, जिससे तेज आवाजें और धूल के गुबार से गांव में भय और दहशत का माहौल बना रहता है. इसकी वजह से लोगों के लिए घरों में बैठना मुश्किल हो गया है, साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसकी वजह से निराश होकर उन्हें खुद मोर्चा संभालना पड़ा. ग्रामीणों ने पूरी तैयारी कर इस सप्ताह सरपंच सुमन देवी के नेतृत्व में खनन स्थल पर पहुंचकर खनन माफियाओं को खदेड़ दिया.
ग्रामीणों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा
Photo Credit: NDTV
अपने पैसे से मंगाई जेसीबी
इसके साथ ही गांव के लोगों ने सामूहिक खर्चे से पहाड़ियों के चारों ओर जेसीबी मशीनों से गहरी खाइयाँ खुदवा दीं ताकि दोबारा अवैध खनन न हो सके. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा और भविष्य की चिंता के चलते खुद ही कदम उठाना पड़ा. सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने दोषी खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-: Bulldozer Action: अजमेर कैंट एरिया में अवैध मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस और मिलिट्री तैनात