Rajasthan:  बुलडोजर के आगे लेट गए ग्रामीण, रोड का नक्शा बदलने पर जताई आपत्‍ति‍ 

Rajasthan: ग्रामीणों ने आरोप लगाया क‍ि ठेकेदार मनमर्जी से काम करते हुए रोड की द‍िशा बदल रहा है. पहले बनाए गए नक्‍शे के अनुसार काम नहीं कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  राजसमंद मे नाथद्वारा ब्लॉक की खमनोर तहसील में नेशनल हाईवे के ठेकेदार और ग्रामीणों में व‍िवाद हो गया. ग्रामीण बुलडोजर के सामने लेट गए.ग्रामीणों ने हाइवे के नक्शे में मनमर्जी से बदलाव करने के आरोप लगाए . अवैध रूप से तोड़े गए मंद‍िर और धर्मशाला का मुआवजा द‍िलाने की मांग की. रव‍िवार (16 फरवरी) सुबह ब‍िना सूचना के बुलडोजर से ग्रामीणों के  घर तोड़ने पहुंच गए.  

रोड की द‍िशा बदलने की मांग 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमानी तरीके से रोड की दिशा बदल द‍िया. पूर्व नक्शे के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईवे निर्माण के लिए ठेकेदार मुआवजे के बाहर के निर्माणों को भी तोड़ा जा रहा है, इसे लेकर सभी अधिकारियों को शिकायत की गई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मामला कोर्ट में है, और हाईवे निर्माता को सोमवार को कोर्ट में जवाब देना है. 

ग्रामीणाें को फंसाने का आरोप  

इससे पूहले ही आज छुट्टी का दिन होने से ठेकेदार अपने दल बल के साथ पहुंच गया, और ठेकेदार और उसके कर्मियों ने ग्रमीणों को राज कार्य में बाधा के मुकदमे में फसाने की धमकियां दी गई. 

यह भी पढ़ें: वासुदेव देवनानी ने प्रमुख दलों के 8 नेताओं को वार्ता के ल‍िए बुलाया, ये नेता होंगे शाम‍िल

Topics mentioned in this article