Rajasthan News: नेशनल हाईवे-123 पर धौलपुर जिले के ठाकुरदास का नगला गांव के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. सरसों के तेल से भरा एक टैंकर बस को साइड देने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस हादसे में जहां गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए, वहीं टैंकर से फैला करीब 40 टन सरसों का तेल ग्रामीणों ने महज दो घंटे में ड्रमों और बर्तनों में भरकर 'लूट' लिया.
मुरैना से अलवर जा रहा था टैंकर
टैंकर के ड्राइवर प्रधान पुत्र रामजीवन (निवासी दूदू) ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुरैना शहर से सरसों का तेल भरकर अलवर जा रहा था. NH-123 पर सामने से आ रही एक बस को साइड देने की कोशिश में टैंकर सड़क से नीचे कच्चे रास्ते पर उतर गया. चूंकि टैंकर में तेल भरा हुआ था, इसीलिए वो ब्रेक लगाने पर रुकने के बजाय अनियंत्रित होकर फिसल गया और सीधे पानी से भरे खेत में जाकर पलट गया.
दो घंटे में 40 टन सरसों तेल गायब
टैंकर पलटते ही उसमें भरा करीब 40 टन (40,000 लीटर) सरसों का तेल खेत और पानी में तेजी से फैलना शुरू हो गया. तड़के लगभग 5 बजे जब ग्रामीणों को इस दुर्घटना और तेल के फैलने की भनक लगी, तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मौके की नज़ाकत को तुरंत भांपा और यह दृश्य दुर्घटना स्थल से 'लूट' के मैदान में बदल गया. हाथों में ड्रम, कट्टी, बाल्टी और छोटे-बड़े बर्तन लेकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सरसों के तेल को भरना शुरू कर दिया.
कपड़े से निचोड़कर भर ले गए तेल
खेत और पानी में जो तेल फैल गया था, उसे भी ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा. तेल पानी के ऊपर तैर रहा था, जिसे लोग गमछा (तौलिया) और अन्य कपड़ों की मदद से भिगोकर, निचोड़कर अपने बर्तनों में भरते रहे. ग्रामीणों ने तेल को अपने घरों तक ले जाने के लिए बाइक, फोर-व्हीलर वाहनों और सिर पर रखकर ले जाने के पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल किया. ग्रामीणों ने दिन चढ़ने से पहले ही, महज दो घंटे के भीतर, टैंकर का लगभग पूरा 40 टन तेल भरकर गायब कर दिया.
पुलिस ने क्रेन से टैंकर को सीधा कराया
हादसे की सूचना मिलते ही सैपऊ पुलिस थाने के एएसआई अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, तेल की चोरी/लूट के संबंध में फिलहाल कोई स्पष्ट कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है, क्योंकि पुलिस की प्राथमिकता चालक की सुरक्षा और टैंकर को हटाने की थी.
ये भी पढ़ें:- गर्भवती बहू के पेट में मारी लात, गर्भ में ही बच्चे की मौत, अस्पताल वालों ने डब्बे में पैक कर मां को सौंपा