करौली में चिरंजी बैंसला की गोली मारकर हत्या के बाद तनावपूर्ण हुआ माहौल, ग्रामीणों ने सड़क जाम की 

वृद्ध की मौत के बाद हत्या की FIR करौली सदर थाने में दर्ज हुई है. डीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी है. मामले की एफआईआर दर्ज कराने के साथ ग्रामीणों ने 12 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जाम लगाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Karauli  News: करौली-हिंडौन मार्ग स्थित गुड़ला ग्राम पंचायत के काशीराम पुरा गांव निवासी वृद्ध की गोली मारकर हत्या के मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह गुडला गांव में सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे डीएसपी अनुज शुभम और पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया.

इस दौरान ग्रामीणों ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मृतक के एक परिवारजन को सरकारी नौकरी, बच्चों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपी के घर को नष्ट करने की भी मांग की है.

Advertisement

23 अक्टूबर को हुई थी हत्या 

करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि 23 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के काशी रामपुरा गांव निवासी चिरंजी बैंसला की गोली मारकर हत्या की एफआईआर 28 अक्टूबर को करौली सदर थाने में दर्ज हुई है. एफआईआर में आरोप लगाया है कि चिरंजीव बैंसला निवासी काशी राम पुरा के साथ काम करने वाला है एक युवक उसको बुलाकर अपने साथ ले गया और हिंडौन क्षेत्र में गोली मार दी. वृद्ध गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लगाया गया. जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया. वृद्ध की उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई.

Advertisement

12 घंटे में गिरफ्तारी की मांग 

वृद्ध की मौत के बाद हत्या की FIR करौली सदर थाने में दर्ज हुई है. डीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी है. मामले की एफआईआर दर्ज कराने के साथ ग्रामीणों ने 12 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जाम लगाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

Advertisement

ग्रामीणों ने रास्ता किया जाम 

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करौली हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव में जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया. जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. जाम के कारण वाहन चालक और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सूचना पर पहुंचे डीएसपी और पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया तथा यातायात सुचारु कराया है.